24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

300 विकेट चटकाने वाली दीप्ति शर्मा धोनी को मानती हैं अपना गुरु, छुपकर सीखी यह विद्या

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपना 300वां विकेट हासिल किया. इस मुकाबला पर पहुंचने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में बात की. दीप्ति ने कहा कि उन्होंने धोनी से सीखा है कि दवाब किस तरह झेला जाता है. वह उन्हीं की तरह शांत रहते हुए केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं.

INDW vs ENGW: भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के वीडियो क्लिप देखकर कठिन परिस्थितियों में भी संयम बनाये रखना सीखा है. भारत के पूर्व कप्तान धोनी को दबाव को संभालने के मामले में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. दीप्ति ने हाल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किये. वह झूलन गोस्वामी (355) के बाद ऐसे करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज है. इस 27 साल की ऑलराउंडर ने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित किया है. दबाव में धैर्य बनाये रखने की क्षमता दीप्ति को अलग स्तर का खिलाड़ी बनाती है. Deepti Sharma who took 300 wickets considers Dhoni as mentor

धोनी से सीखा दबाव झेलना

दीप्ति ने शुक्रवार को ‘बीसीसीआई टीवी’ से कहा, ‘मैंने एमएस धोनी सर से दबाव को झेलना सीखा है. जब भी उनका कोई मैच होता था मैं टीवी से चिपकी रहती थी और मैच देखती थी.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा कभी नहीं लगा कि वह (धोनी) किसी भी पल दबाव में हैं, वह शांति से स्थिति को संभालते थे और अंत में मैच जीतते थे. मैंने भी अपने खेल में यही गुण विकसित किया है.’ दीप्ति पिछले कुछ वर्षों में टीम की सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में से एक रही हैं. उन्हें अक्सर गेंद से महत्वपूर्ण सफलता दिलाने या बल्ले से टीम को मुश्किल हालात से निकालने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

उन्होंने कहा, ‘मैं चीजों को सरल रखती हूं, उदाहरण के लिए हर मैच में जब भी मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिलता है, चाहे वह पावरप्ले में हो या आखिरी ओवरों में, मैं उस काम को बहुत शांतचित होकर करती हूं.’ दीप्ति ने कहा, ‘मुझे चुनौतियां पसंद हैं और जब भी कोई मुश्किल स्थिति आती है, टीम प्रबंधन को लगता है कि हमारे पास दीप्ति है और वह काम पूरा सकती है.’ दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एलिस कैप्सी का विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना 300वां विकेट पूरा किया.

अपनी उपलब्धिक पर क्या कहा दीप्ति ने

उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत गर्व का क्षण है. टीम ने भी इस उपलब्धि के लिए मेरी बहुत तारीफ की है.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मैंने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया था. तब मेरा एकमात्र लक्ष्य भारत के लिए खेलना था. मैंने उसी के अनुसार कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अभ्यास किया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड और अन्य चीजों के बारे में नहीं सोच रही थी. यह कभी मेरे दिमाग में नहीं था लेकिन जब हम किसी उपलब्धि को हासिल करते है तो अच्छा लगता है.’

वनडे और टी20 में खूब बिखेरी चमक

दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली दीप्ति ने कहा, ‘जब मैंने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिया था, मेरा मतलब है कि मुझे उस मैच में दो विकेट मिले थे. मुझे बहुत अच्छा लग रहा था, मेरे पहले विकेट थे. मेरे पास कुछ अच्छी यादें हैं जिसमें मेरे साथियों से प्रोत्साहन और हाई-फाइव शामिल हैं. दीप्ति ने 17 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में किया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, जैसे कि मैं इतने विकेट लेना चाहती हूं या इतने रन बनाना चाहती हूं. मैंने यह उपलब्धि अपने परिवार को समर्पित की है. मैंने जब से खेलना शुरू किया तब से लेकर आज तक उन्होंने बहुत बलिदान दिए हैं.’ दीप्ति ने पांच महिला टेस्ट में 18.10 की औसत से 20 विकेट लिए हैं. उन्होंने 106 महिला वनडे में 27.28 की औसत से 135 विकेट लिए हैं जबकि 128 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 145 विकेट है.

ये भी पढ़ें… 

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर्स लिस्ट में हुए शामिल

400* का रिकॉर्ड टूटना चाहिए था या नहीं, वियान मुल्डर ने बताया खुद ब्रायन लारा क्या चाहते थे

लगातार 8वें साल विंबल्डन को मिलेगी नई वीमेंस चैंपियन, इन दो खिलाड़ियों के बीच होगा फाइनल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel