23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Masters League 2025: यहां देखें सभी टीमों का स्क्वायड और कप्तानों के नाम

International Masters League 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की शुरुआत 22 फरवरी दिन शनिवार से हो रही है. पहला मुकाबला भारत का है. भारत की कप्तानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में है. सुरेश रैना और युवराज सिंह एक बार फिर बल्ले से कहर बरपाने मैदान पर उतरेंगे.

International Masters League 2025: 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच खेले जाने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 कई पूर्व क्रिकेट स्टार्स एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. प्लेऑफ सहित कुल 18 मैच तीन शहरों में खेले जाएंगे. नवी मुंबई में डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, वडोदरा में रिलायंस स्टेडियम और रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले जाएंगे. कुछ छह टीमें, इंडिया मास्टर्स (कप्तान – सचिन तेंदुलकर), ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (कप्तान – शेन वॉटसन), दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स (कप्तान – जैक्स कैलिस), वेस्टइंडीज मास्टर्स (कप्तान – ब्रायन लारा), इंग्लैंड मास्टर्स (कप्तान – इयोन मोर्गन) और श्रीलंका मास्टर्स (कप्तान – कुमार संगकारा) ट्रॉफी की जंग लड़ेंगी.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025: सभी 6 टीमों का स्क्वायड

इंडिया मास्टर्स

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार.

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स

शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर नेविल (विकेटकीपर), बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी.

वेस्टइंडीज मास्टर्स

ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट.

इंग्लैंड मास्टर्स

इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), बॉयड रैनकिन, क्रिस स्कोफील्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट मीकर.

श्रीलंका मास्टर्स

कुमार संगकारा (कप्तान, विकेटकीपर), असेला गुणरत्ने, लाहिरु थिरिमाने, उपुल थरंगा, आशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, दिलरुवान परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, रोमेश कालूविथराना (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल.

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स

जैक्स कैलिस (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला.

Champions Trophy 1 1
Champions trophy: india vs pakistan
AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel