24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: 7 बल्लेबाज, 9 गेंदबाज तो 6 ऑलराउंडर्स, जानें मुंबई इंडियंस के सूरमाओं में कितना होगा दम

Mumbai Indians IPL 2025: मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी की तरफ से एक सुपर-पावरफुल स्क्वाड तैयार किया गया है. जोकि हर मैच में धमाल मचा सकते हैं. इसके लिए स्क्वॉड की तरफ से प्रैक्टिस भी की जा रही है. टीम में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट बहुत बेहतरीन है.

Mumbai Indians IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इस बार फ्रेंचाइजी की तरफ से एक सुपर-पावरफुल स्क्वाड तैयार किया गया है. जोकि हर मैच में धमाल मचा सकते हैं. इसके लिए स्क्वॉड की तरफ से प्रैक्टिस भी की जा रही है. टीम में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट बहुत बेहतरीन है, जिसमें हर तरह के महारथी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार MI के पास क्या है जो उन्हें ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकता है.

MI की ‘बैटिंग धमाका’

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी लाइनअप में वो सब कुछ है, जो एक चैंपियन टीम से उम्मीद की जाती है. एक तरफ जहां रोहित शर्मा जैसे अनुभवी कप्तान टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं सूर्यकुमार यादव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रन बनाते हुए विरोधी गेंदबाजों को पस्त कर देंगे. साथ में तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, और रियान रिकेल्टन जैसे युवा बल्लेबाज भी मैदान में आग लगाने को तैयार हैं.

बल्लेबाजी यूनिट- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मींज, तिलक वर्मा, रियान रिकेल्टन, श्रीजिथ कृष्णन, बेवों-जॉन जेकब्स शामिल हैं.

MI की ‘बॉलिंग स्ट्राइक’

अब बात करते हैं मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की, जो इस सीजन में मुकाबलों में कहर बरपाने को तैयार हैं. टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे डेथ ओवर के विशेषज्ञ से लेकर ट्रेंट बोल्ट जैसे घातक तेज गेंदबाज तक, सब कुछ है. दीपक चाहर और अश्वनी कुमार भी नई गेंद से धमाल मचाने को तैयार हैं.

गेंदबाजों की सूची- जसप्रीत बुमराह(भारत), ट्रेंट बोल्ट(न्यूजीलैंड), दीपक चाहर(भारत), अश्वनी कुमार(भारत), कर्ण शर्मा(भारत), मुजीब उर रहमान(अफगानिस्तान), अर्जुन तेंदुलकर(भारत), वेंकटा सत्यनारायण(भारत)

MI के ‘ऑलराउंडर्स’

मुंबई इंडियंस के पास ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में रौब जमाते हैं. हार्दिक पांड्या और विल जैक्स जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थिति में टीम के लिए मैच जीत सकते हैं.

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, विल जैक्स, राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, विगणेश पुथुर, कोरबीं बॉश शामिल हैं.

मुंबई की ताकत और रणनीति

MI के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार और तिलक जैसे सितारे किसी भी गेंदबाज के खिलाफ हावी हो सकते हैं. वहीं गेंदबाजों की बात करे तो बुमराह, बोल्ट और चाहर के साथ, विरोधी बल्लेबाजों के लिए खुद को बचाना मुश्किल होगा. फिर विरोधियों को ऑलराउंडर का सामना करना पड़ेगा जहां पांड्या, सेंटनर और जैक्स जैसे खिलाड़ी टीम को हर मोर्चे पर मजबूती देंगे. मुंबई इंडियंस 2025 में अपना छठा आईपीएल खिताब जीत सकती है. मुंबई इंडियंस ने इस बार एक संतुलित और खतरनाक टीम तैयार की है। अगर ये खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करते हैं, तो ‘ब्लू आर्मी’ का विजयी रथ रुकने वाला नहीं है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel