IPL 2025 CSK vs RCB Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 28 मार्च, शुक्रवार को होने वाला है. यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 2008 से अभी तक RCB ने चेन्नई को चेपॉक स्टेडियम में एक भी बार हरा नहीं पाई है. ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB की टीम इस अनचाहे रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी. इसके अलावा, रुतुराज गायकवाड़ अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा, दोनों टीमों ने IPL के इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है. ऐसे में यह लय दोनों टीमें बरकरार रखने की कोशिश करेंगी. ऐसे में मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच जीत के आंकड़े कैसे हैं. (CSK vs RCB Head to Head Records)
CSK vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से जीत के आंकड़े देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है. CSK ने कुल 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिर्फ 11 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है. इसके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा है. वहीं दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम टीम स्कोर की बात करें, तो सर्वाधिक टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड CSK नाम दर्ज है. चेन्नई ने 226 रन बनाए हैं, जबकि न्यूनतम स्कोर RCB के नाम दर्ज है. RCB 70 रनों का स्कोर बनाया है. IPL 2024 की बात करें तो एक मुकाबले में RCB ने 27 रनों से मैच जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में CSK ने 6 विकेट से मैच में जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ने IPL में दिखाया अपना जौहर, हासिल की बड़ी उपलब्धि
यह भी पढ़ें- किस्मत पलटी! इंग्लैंड जा रहे थे लॉर्ड, फिर एक फोन आया और; एलएसजी से कैसे जुड़े शार्दुल ठाकुर खुद बताया
CSK vs RCB टीम स्क्वॉड
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)– ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB)– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
यह भी पढ़ें- लंबे हिट्स कैसे लगाते हैं निकोलस पूरन! खुद बताया ‘मैं छक्के मारने…’ जीत से गदगद पंत भी बोले- हमें उसे बस…