24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक की पिच के ऐसे रहे हैं आंकड़े, दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर

IPL 2025 CSK vs RCB Pitch Report: CSK vs RCB के बीच मुकाबला शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

IPL 2025 CSK vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 8 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेपॉक (MA चिदंबरम) स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर बहुत ताकतवर है. इस मैदान पर विपक्षी टीमों के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होता है. ऐसे में RCB के सामने यह एक कठिन चुनौती साबित हो सकती है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

CSK vs RCB का प्रदर्शन

दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुईं हैं. RCB ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया है, जबकि CSK ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को मात दी थी. चेपॉक में हमेशा स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. पिछले मैच में भी नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी दमदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान अश्विन 1 विकेट पाने में सफल रहे थे.

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Head to Head Records: रुतुराज-रजत में होगी टक्कर, दोनों टीमों का ऐसा रहा है जीत का आंकड़ा

यह भी पढ़ें- रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ने IPL में दिखाया अपना जौहर, हासिल की बड़ी उपलब्धि

CSK vs RCB पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि गेंद बल्ले पर पर अच्छी तरह नहीं आती है. IPL के इतिहास में अभी तक इस मैदान पर कुल 78 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 बार ही सफलता मिली है. (CSK vs RCB Pitch Report)

CSK vs RCB मौसम की रिपोर्ट

मौसम की बात करें तो शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश की 10 फीसदी संभावना है, जबकि हवा 21 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. हालांकि, मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है, जिससे फैंस को पूरा मुकाबला देखने का मौका मिल सकता है. (CSK vs RCB Weather Report)

यह भी पढ़ें- किस्मत पलटी! इंग्लैंड जा रहे थे लॉर्ड, फिर एक फोन आया और; एलएसजी से कैसे जुड़े शार्दुल ठाकुर खुद बताया

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel