IPL 2025 CSK vs RR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. RCB के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद रुतुराज की CSK भिड़ंत रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. यह रोमांचक मुकाबला रविवार शाम गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा. राजस्थान रॉयल्स भी अपने पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है. इसलिए दोनों टीमें जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगी. राजस्थान अपने दूसरे घरेलू मैदान पर यह मैच खेलेगी, जिससे उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने की उम्मीद है. अब आइए नजर डालते हैं कि IPL में इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों का क्या हाल रहा है और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड किसके पक्ष में है.
CSK vs RR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें CSK का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान ने 13 बार बाजी मारी है. दिलचस्प बात यह है कि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में यह पहली बार होगा जब चेन्नई और राजस्थान इस मैदान पर आमने-सामने होंगे, जिससे मैच और भी रोमांचक हो सकता है. (CSK vs RR Head to Head Record)
यह भी पढ़ें- DC vs SRH Pitch Report: विशाखापत्तनम की पिच पर ऐसा है DC का प्रदर्शन, देखें रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- DC vs SRH Head to Head Record: अक्षर की सेना से भिड़ेंगी कमिंस की टीम, मैच से पहले जाने दोनों टीमों के आंकड़े
CSK vs RR टीम का स्क्वॉड
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)– ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
राजस्थान रॉयल्स (RR)– संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा.
यह भी पढ़ें- GT vs MI: हार्दिक की खुली पोल! मुंबई इंडियंस के शर्मनाक हार की 5 बड़ी गलतियां