24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GT vs MI Head to Head Records: पहली जीत की तलाश में उतरेगी गुजरात-मुंबई की टीम, मैच से पहले जानें दोनों के बीच के आंकड़ें

IPL 2025 GT vs MI Head to Head Records: गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 29 मार्च, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन अब तक दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.

IPL 2025 GT vs MI Head to Head Records: IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 29 मार्च, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन अब तक दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. MI को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 विकेट से शिकस्त दी थी, जबकि GT को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 रनों से हराया था. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना की उम्मीद रखेंगी. ऐसे में आइए दोनों मैच से पहले दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. (GT vs MI Head to Head Records)

GT vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें IPL में अब तक 5 बार आमने-सामने आई हैं. इनमें से गुजरात ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई ने 2 बार जीत हासिल की है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि MI पर GT का पलड़ा थोड़ा भारी है, लेकिन अगर MI यह मैच जीतने में सफल रहती है, तो हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बराबरी पर आ जाएगी. (GT vs MI Head to Head Record)

यह भी पढ़ें- IPL 2025: 7वें मैच में बदले ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार, किसके सिर सजा ताज, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- CSK के खिलाफ कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, दो बड़े रिकॉर्ड दांव पर

GT vs MI पिछले सीजन के आंकड़े

IPL के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में GT ने 6 रनों से जीत दर्ज की थी. उस मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे, जिसके जवाब में MI की टीम 20 ओवर पूरे खेलने के बावजूद 9 विकेट खोकर सिर्फ 162 रन ही बना सकी थी. दोनों टीमों के बीच न्यूनतम और सर्वाधिक टीम स्कोर की बात करें, तो GT ने MI के खिलाफ सबसे ज्यादा 233 रनों का स्कोर किया है, जबकि न्यूनतम रनों की बात करें, तो MI ने 152 रन बनाए हैं.

GT vs MI टीम का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस (MI)– हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.

गुजरात टाइटंस (GT)– शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक की पिच का ऐसे रहे हैं आंकड़े, दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel