IPL 2025 GT vs PBKS Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 5वां मुकाबला मंगलवार, 25 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाला है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस बार श्रेयस अय्यर लाल जर्सी में नजर आएंगे. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैच खेलने उतरेगी. ऐसे में आइए मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है. दोनों में से किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीती है.
GT vs PBKS Head to Head Record
गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी IPL में साल 2022 में शामिल हुई थी. इस वजह से दोनों टीमों के बीच अभी ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं. लेकिन 5 बार गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें से 3 मुकाबले में GT ने जीत हासिल की है, जबकि 2 मैचों में PBKS को जीत नसीब हुई है. वहीं दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें तो दोनों में पंजाब किंग्स का नाम दर्ज है. PBKS ने GT के खिलाफ सबसे ज्यादा 200 का स्कोर बनाया और सबसे कम भी 142 का स्कोर बनाया है. पिछले सीजन की बात करें, तो दोनों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक मैच में GT को और एक मुकाबले में PBKS को जीत नसीब हुई थी.
यह भी पढ़ें- DC vs LSG: इंपैक्ट बनकर आए आशुतोष ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, लखनऊ से छी मैच, बनाया महारिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के तीन कारण, ऋषभ पंत ने खुद गिनाए, कहा- इसमें किस्मत…
GT vs PBKS का स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.
पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.
यह भी पढ़ें- कौन है आशुतोष शर्मा का गुरू? जिसको समर्पित की अपनी पारी, कहा- उन्होंने मेरे अंदर कांफिडेंस पैदा किया