IPL 2025 KKR vs RCB Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च, शनिवार से होने वाला है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. पिछले सीजन का खिताबी मुकाबला अपने नाम करने वाली KKR 18वें सीजन का आगाज जीत के साथ करने के इरादे से उतरने वाली है. वहीं RCB की टीम पहली बार रजत पाटीदार की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी. ऐसे में मुकाबले के शुरु होने से पहले यह जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच कैसा रिकॉर्ड है. KKR और RCB के बीच अब तक कौन-सी टीम ज्यादा दमदार साबित रही है.
RCB पर भारी है KKR की टीम
IPL में अभी तक RCB और KKR के बीच 34 मुकाबलों में टक्कर हुई है, जिनमें से 20 मुकाबलों में जीत का सेहरा कोलकाता नाइटराइडर्स के माथे पर सजा है. वहीं 14 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने जीत हासिल की है. ऐसे में पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें, तो KKR की टीम RCB से ज्यादा दमदार रही है. बात करें IPL 2024 की तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुईं थी. इस दौरान दोनों ही बार कोलकाता ने बेंग्लुरु को हराकर जीत हासिल की थी. इसके अलावा, खेले गए 7 मुकाबलों की बात करें, तो RCB ने सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है.
तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है KKR
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने IPL के इतिहास में अभी तक तीन बार IPL की ट्रॉफी पर कब्जा किया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है. IPL के 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन RCB ने अभी तक एक भी बार IPL का खिताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है. वहीं IPL के 18वें सीजन में दोनों टीमें ने नए हाथों में टीम की कमान सौंपी है. जहां KKR की टीम की कमान अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी के हाथों में हैं, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की टीम का दारोमदार युवा रजत पाटीदार के कंधों पर है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB)– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.