IPL 2025 KKR vs RCB Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत होने वाली है. दोनों टीमें मैच को जीतने के इरादे से उतरने वाले हैं. पिछले सीजन की मुकाबले इस बार दोनों टीमों के कप्तानों में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अनुभवी कप्तान और युवा कप्तान दोनों में से किसकी टीम मैच में जीत हासिल करेगी. इस मुकाबले का फैंस घर बैठे भी लुत्फ उठा सकेंगे, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल और टीवी दोनों में होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप KKR vs RCB के बीच मुकाबला कहां देख सकते हैं.
इतने बजे से खेला जाएगा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18वें सीजन का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होने वाला है.
यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
KKR vs RCB मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी और मोबाइल दोनों में होगी. टीवी पर आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस बार मैच में कमेंट्री हिन्दी और अंग्रेजी के साथ भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी. टीवी पर आप यह मुकाबला पूरी तरह से फ्री में देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: KKR और RCB के मैच से होगा 18वें सीजन का आगाज, मुकाबले से पहले जानें दोनों में से कौन-सी टीम दमदार?
यह भी पढ़ें- IPL 2025: बारिश के बाद भी KKR vs RCB मुकाबला नहीं होगा रद्द, ऐसे निकलेगा मैच का रिजल्ट
मोबाइल में भी देख सकेंगे मैच
बात करें मोबाइल की तो मोबाइल पर भी आप IPL के मैच देख सकेंगे. लेकिन इस बार आपको मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. दरअसल, IPL के 17 वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में किया गया था. लेकिन इस बार जियो और हॉटस्टार का आपस में मर्जर हो गया है. ऐसे में इस बार IPL के सभी मुकाबले जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी. इसके लिए आपको कम से कम 149 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज गेंद, 2 भारतीयों का नाम भी शामिल