23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: बारिश के बाद भी KKR vs RCB मुकाबला नहीं होगा रद्द, ऐसे निकलेगा मैच का रिजल्ट

IPL 2025 KKR vs RCB: 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च, शनिवार से होने जा रहा है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन रही कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच KKR के होम ग्राउंड यानी इडेन गार्डन में खेला जाएगा. हालांकि, IPL 2025 का पहला ही मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैच के साथ-साथ ओपेनिंग सेरेमनी भी प्रभावित हो सकती है, क्योंकि सीजन के आगाज से पहले कोलकाता में ही IPL 2025 का ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित हो रहा है.

यह भी पढ़ें- IPL इतिहास के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना… 

यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज गेंद, 2 भारतीयों का नाम भी शामिल

बारिश की वजह से धुल सकता है मुकाबला

पिछले साल का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का मुकाबला बारिश की वजह से धुल सकता है. ऐसे में सालों से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार के दिन कोलकाता में 90 फीसदी बारिश की संभावना है. इस दौरान कोलकाता में घने और काले बाद छाए रहेंगे. वहीं शाम के समय में 77 फीसदी आर्द्रता रहने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि हवाएं 22 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है.

इस स्थिति में नहीं रद्द होगा KKR vs RCB का मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच 18वें सीजन का पहला मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित होने की प्रबल संभावनाएं हैं. हालांकि, अगर बारिश ज्यादा हुई तो कम ओवरों के साथ मैच होगा. इस स्थिति में IPL के मुकाबले में 5-5 ओवरों का हो सकता है. हालांकि अगर इतना भी संभव नहीं हुआ तो मैच पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा, और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया जाएगा.

ओपनिंग सेरेमनी में आएंगे ये परफॉर्मर

इसके अलावा, 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी भी कोलकाता में आयोजित होने वाली है, जिसके लिए कई बॉलीवुड दिग्गजों को परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस दौरान बॉलीवुड और तमाम भारतीय भाषाओं में गाना गा चुकी सिंगर श्रेया घोषाल को बुलाया गया है. इसके अलावा, पंजाबी सिंगर करण औजला को भी आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें- IPL के 5 घातक ‘शिकारी’ गेंदबाज, जाल में फंसे कई दिग्गज बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय का नाम

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel