IPL 2025 MI vs CSK Head to Head Records: IPL के 18वें सीजन के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला 5-5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा. MI vs CSK के बीच मैच 23 मार्च, रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जो कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है. इन दोनों टीमों का प्रदर्शन IPL के इतिहास में काफी अच्छा रहा है. इन दोनों टीमों के फैंस में ज्यादा राइवलरी देखने को मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि MI vs CSK के बीच कौन सी टीम ज्यादा दमदार है. (MI vs CSK Head to Head Records).
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच अभी तक कुल 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऐसे में IPL के पहले सीजन से CSK के खिलाफ MI का पलड़ा भारी है. इस दौरान मुंबई ने 20 बार मुकाबले में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई सिर्फ 17 बार ही मैच जीत सकी है. हालांकि, पिछले 7 मैचों की बात करें, तो CSK दमदार साबित हुई है, क्योंकि CSK ने 5 तो MI ने 2 मुकाबले में जीत हासिल की है. (MI vs CSK Head to Head Records).
यह भी पढ़ें- सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने… विजय माल्या ने RCB की जीत पर दिया बड़ा बयान, टीम की जमकर तारीफ की
यह भी पढ़ें- हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी? देखें संभावित प्लेइंग-11
MA चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
CSK का प्रदर्शन
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर अभी तक कुल 71 मैच खेले हैं, जिनमें 51 मैचों में जीत हासिल की है, तो 20 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
MI का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की टीम ने MA चिदंबरम स्टेडियम में कुल 15 मुकाबले खेले हैं. इसमें टीम ने 8 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है, तो 7 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस (MI)- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू/अर्जुन तेंदुलकर और विग्नेश पुथुर.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद और अंशुल कंबोज.
यह भी पढ़ें- अपने हुए गैर, हार के बाद बोले KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर अपनी गलतियों का भी किया खुलासा