RR vs KKR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 6ठां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बुधवार, 26 मार्च को होने वाला है. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें 18वें सीजन का पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि RR और KKR दोनों टीमों ने IPL 2025 का पहला मैच हार चुकी है. पिछले सीजन का खिताबी मुकाबला जीतने वाली KKR की टीम ने अपना पहला मुकाबला RCB के खिलाफ 7 विकेट से हारा था. वहीं RR ने SRH से 44 रनों से मैच गंवाया. ऐसे में आइए मैच से पहले दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानते हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक कैसे आंकड़े रहे हैं. (IPL 2025 RR vs KKR Head to Head Record).
RR vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में अभी तक RR और KKR के बीच 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें दोनों टीमों को 14-14 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. ऐसे में दोनों यह कहा जा सकता है कि दोनों टीमें दमदार हैं. इसके अलावा, बात करें सर्वश्रेष्ठ और न्यूनतम टीम स्कोर की दोनों स्थितियों में राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है. राजस्थान ने ही KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा 224 रन का स्कोर बनाया है और सबसे न्यूनतम 81 रनों का स्कोर बनाया है. पिछले सीजन की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक मैच बेनतीजा रहा था और दूसरा राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.
यह भी पढ़ें- सभी दस टीमों ने खेले 1-1 मैच, पाइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे
यह भी पढ़ें- बस 3 रन से चूके- शतक के लिए स्ट्राइक चाहते थे श्रेयस अय्यर? शशांक सिंह ने किया खुलासा
RR vs KKR टीम का स्क्वॉड
रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु (RCB)– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें- गुजरात के खिलाफ जीत से प्रफुल्लित श्रेयस अय्यर, इन चार खिलाड़ियों ने को दिया क्रेडिट, शतक से चूकने पर भी दिया बयान