IPL 2025 Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में महज चंद दिन और बाकी हैं. 22 मार्च से IPL के 18वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी. पिछले साल की विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB) के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं IPL 2024 की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को IPL 2025 में संतुलित और प्रभावी बनाने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है. एक बार फिर फ्रेंचाइजी की तरफ से अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है. साथ ही नीलामी में कुछ नए सितारों को भी जोड़ा है जिससे टीम को मजबूती मिलती हुई नजर आएगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिग्गजों के साए में उतरेगी आईपीएल की टीम, सचिन, जहीर और माइकल हसी देंगे जीत का मंत्र
यह भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी समेत इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, बल्लेबाजी से बिखेरेंग जलवा
SRH के प्रमुख बल्लेबाज
SRH ने इस बार अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने के लिए कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम की बैटिंग लाइनअप की रीढ़ होंगे. जबकि ईशान किशन और अभिषेक शर्मा टीम को आक्रामक शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं.
बल्लेबाजों की सूची
हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), ईशान किशन (भारत), अभिषेक शर्मा (भारत), अभिनव मनोहर (भारत), अथर्व तायडे (भारत), सचिन बेबी (भारत), अनिकेत वर्मा (भारत)
SRH के घातक गेंदबाज
इस बार SRH ने अपनी गेंदबाजी को और भी मजबूत किया है. टीम ने नीलामी में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खरीदा. जबकि पैट कमिंस और हर्षल पटेल पहले से ही टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में एडम जम्पा और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
गेंदबाजों की सूची
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद शमी (भारत), हर्षल पटेल (भारत), राहुल चाहर (भारत), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया), सिमरजीत सिंह (भारत), ईशान मलिंगा (भारत), जयदेव उनादकट (भारत), ब्रायडन कार्स (इंग्लैंड), जीशान अंसारी (भारत)
SRH के ऑलराउंडर खिलाड़ी
SRH की टीम में इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. नीतीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस जैसे युवा ऑलराउंडर इस सीजन में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
ऑलराउंडर की सूची
नीतीश कुमार रेड्डी (भारत), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका)
SRH की ताकत और रणनीति
SRH ने इस बार एक संतुलित टीम तैयार की है. जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर का बेहतरीन मिश्रण है. जहां बल्लेबाजी विभाग में हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन जैसे धुआंधार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और एडम जम्पा जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं. इसके अलावा, टीम के पास युवा ऑलराउंडर भी हैं, जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा फेरबदल, इनके पास पहुंची फ्रेंचाइजी की कमान