23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSK के खिलाफ कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, दो बड़े रिकॉर्ड दांव पर

Virat Kohli IPL 2025: IPL 2025 में विराट कोहली ने दमदार शुरुआत की है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. अगर आज उनका बल्ला चलता है, तो वो दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Virat Kohli IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का (IPL 2025) का 8वां मुकाबला 28 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में शानदार शुरुआत की है और अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है. इस मैच में फैंस की नजरें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. खास बात यह है कि इस मुकाबले में विराट कोहली के एक कारनामा गढ़ सकते हैं. उनके पास इतिहास रचने का एक शानदार मौका है.

कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

IPL 2025 में विराट कोहली ने दमदार शुरुआत की है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले मैच में 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऐसे में अब RCB के फैंस चाहेंगे कि विराट इस फॉर्म को पूरे टूर्नामेंट में जारी रखें. अगर आज के मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली अगर CSK के खिलाफ महज 5 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो IPL के इतिहास में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अभी तक कुल 1053 रन बनाए हैं. हालांकि, अभी यह रिकॉर्ड क्रिकेट के गब्बर शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन ने कुल 1057 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Pitch Report: चेपॉक की पिच का ऐसे रहे हैं आंकड़े, दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतने पर

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Head to Head Records: रुतुराज-रजत में होगी टक्कर, दोनों टीमों का ऐसा रहा है जीत का आंकड़ा

CSK के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • शिखर धवन – 1057 रन
  • विराट कोहली – 1053 रन
  • रोहित शर्मा – 896 रन
  • दिनेश कार्तिक – 727 रन
  • डेविड वॉर्नर – 696 रन

T20 मैच में रच सकते हैं इतिहास

किंग कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. अगर पहले मुकाबले की तरह ही उनका बल्ला इस मैच में भी चला और 55 रन बनाने में कामयाब हो जाएंगे, तो T20 क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा छू लेंगे. ऐसे में कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जो कि T20 क्रिकेट फॉर्मेट में 13000 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे. उनसे पहले 4 खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर के दिखाया है, जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने T20 क्रिकेट में 14,562 रन बनाए हैं.

T20 क्रिकेट में रचेंगे इतिहास

  • 14562 रन- क्रिस गेल
  • 13610 रन- एलेक्स हेल्स
  • 13557 रन- शोएब मलिक
  • 13537 रन- कायरन पोलार्ड
  • 12945 रन- विराट कोहली

यह भी पढ़ें- रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ने IPL में दिखाया अपना जौहर, हासिल की बड़ी उपलब्धि

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel