IPL 2025 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीजन में मुंबई के लिए शुरुआती तीन मुकाबले खेले, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने अब तक निराश ही किया है. उन्होंने क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 रन, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 8 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शून्य रन बनाए. इसके बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे.
महेला जयवर्धने ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “रोहित अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. आज वह बल्लेबाजी भी करेंगे. अभ्यास के दौरान उनके पैर पर गेंद लग गई थी जिससे उन्हें थोड़ी असहजता हुई. कल हम सफर में थे, आज वह नेट्स में बल्लेबाजी करेंगे और उसके बाद उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा.”
रोहित की फॉर्म को लेकर सवाल पूछे जाने पर जयवर्धने ने कहा, “अगर हर दो पारियों के बाद किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठाया जाएगा तो यह थोड़ा अनुचित है. मेरी यादों में उनकी आखिरी बड़ी पारी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली रही है. हमें अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना होगा. मुंबई हमेशा से अपने कोर ग्रुप को समर्थन देती आई है और हम आगे भी यही करते रहेंगे. दुर्भाग्य से नेट्स में उन्हें चोट लगी, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही 100% फिट होकर टीम के लिए योगदान देंगे.”
मुंबई इंडियंस इस वक्त आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. टीम ने अब तक चार मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और दो अंक हासिल किए हैं. अब उनका अगला मुकाबला सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला जाएगा.
MI vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीरो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, राज बावा, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, विघ्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रीसे टॉप्ली, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, रासिख डार सलाम, सुयश शर्मा, मनोज बंडाजे, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एंगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वस्तिक चिकारा.
वाशिंगटन सुंदर का बल्लेबाजी क्रम बदलने का दांव किसका? GT ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा
Viral Video: गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन, ईशान किशन आउट हुए तो पता नहीं क्या-क्या बोल डाला