24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कुछ बातें साफ…’ सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने की खबरों पर नीतीश रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी

IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ने की अफवाहों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले, कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें कहा गया था कि SRH स्टार ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर फ्रैंचाइजी छोड़ने की इच्छा जताई है. हालांकि, रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी और इन खबरों को केवल एक अफवाह बताया.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिरकार फ्रैंचाइजी से अलग होने की चल रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. पिछले एक हफ्ते से, इस युवा ऑलराउंडर के बारे में जोरदार अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को छोड़कर 2026 संस्करण से पहले किसी नई फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ना चाहते हैं. रविवार को, 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सारी बातें साफ करते हुए कहा, ‘कुछ बातें स्पष्ट होनी चाहिए.’ उन्होंने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह हमेशा फ्रैंचाइजी के साथ खड़े रहेंगे और ऐसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है. Nitish Reddy broke silence on news of separation from Sunrisers Hyderabad

पिछले सीजन में बेहद खराब रहा रेड्डी का प्रदर्शन

नितीश कुमार रेड्डी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मैं शोर-शराबे से दूर रहना पसंद करता हूं, लेकिन कुछ बातें स्पष्ट होनी चाहिए. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेरा रिश्ता विश्वास, सम्मान और वर्षों के साझा जुनून पर आधारित है. मैं हमेशा इस टीम के साथ खड़ा रहूंगा.’ आईपीएल 2025 में रेड्डी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर रहे. 13 मैचों में, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 22.75 की औसत और 118.95 के स्ट्राइक रेट से केवल 182 रन बनाए. आईपीएल 2025 सीजन से पहले, रेड्डी को फ्रैंचाइजी ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

इससे पहले, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेड्डी SRH टीम में अपनी भूमिका से खुश नहीं हैं और फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. गेंद से उन्होंने दो विकेट लिए. आईपीएल 2024 में फ्रैंचाइजी के लिए खेलने के बाद नीतीश रेड्डी एक जाना-माना नाम बन गए. फ्रैंचाइज़ी के लिए उनके प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत के लिए टी20I प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला और अंततः, उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू किया. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार रेड्डी की चोट की पुष्टि की, और परिणामस्वरूप, ऑलराउंडर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से बाहर हो गया.

चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए रेड्डी

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नीतीश स्वदेश लौटेंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.’ रेड्डी ने इंग्लैंड सीरीज में दो टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 45 रन बनाए और तीन विकेट लिए. हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, क्योंकि शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह तरजीह दी गई थी. शार्दुल को एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था. हालांकि, बाद में चोट लगने के कारण शार्दुल को मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के लिए वापस बुलाया गया.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

अब तक कितनी बार पारी से हारी है टीम इंडिया, ये हैं 5 सबसे बड़ी हार

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel