23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करोड़ों रुपये ले लिए और खेला भी नहीं, BCCI की फीस पॉलिसी पर गावस्कर का हमला

IPL Salary: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई के फीस स्ट्रक्चर पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल की तुलना करते हुए कहा कि कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी आईपीएल में करोड़ों रुपये कमा लेते हैं और एक मैच भी नहीं खेलते. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी रणजी जैसे टूर्नामेंट में जी तोड़ मेहनत कर भी ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते.

IPL Salary: भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में लागू फीस ढांचे पर सवाल उठाया है. उन्होंने इस बात पर दुख जताया है कि कई मेहनती भारतीय क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) स्तर पर वर्षों की सफलता के बावजूद अक्सर बड़ी तनख्वाह पाने से चूक जाते हैं. इसी तरह, गावस्कर ने बताया कि कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अक्सर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में खरीदे जाने के बाद मोटी रकम कमाते हैं, जबकि वे रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ियों जितना इसके हकदार नहीं होते. गावस्कर ने बीसीसीआई (BCCI) से घरेलू क्रिकेट के लिए अपने वेतन ढांचे पर पुनर्विचार करने और इसे भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन बढ़ाने का आग्रह किया है. Took crores of rupees and did not even play Gavaskar attacks BCCI pay policy

प्रियांक पांचाल का दिया उदाहरण

गावस्कर ने अपनी बात को और मजबूती देने के लिए हाल ही में रिटायर हुए प्रियांक पांचाल का उदाहरण दिया. पांचाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 9,000 रन बनाए, जिसमें 29 शतक शामिल हैं. हालांकि, 37 साल की उम्र में पंचाल ने भारत के लिए खेले बिना ही संन्यास ले लिया. उन्हें सबसे ज्यादा कुछ तब मिला जब उन्हें कुछ दौरों के लिए टीम में शामिल किया गया और उन्होंने इंडिया ए की अगुआई की. पांचाल के पारंपरिक खेल का यह भी मतलब है कि वह कड़े आईपीएल में अनुबंध हासिल करने में कभी असफल नहीं हुए. गावस्कर ने तर्क दिया कि पांचाल के बैंक खाते में संभवतः अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम पैसा होगा, जो आईपीएल नीलामी में करोड़ों रुपये में चुने जाने के लिए ‘भाग्यशाली’ रहे.

आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी बन जाते हैं करोड़पति

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत के लिए खेलने का मौका न मिलने के अलावा, उनके पास दिखाने के लिए बैंक बैलेंस में भी ज्यादा कुछ नहीं है, जबकि उन्होंने अपनी युवावस्था का बड़ा हिस्सा खेल को अपना करियर बनाने और इससे आजीविका कमाने में बिताया है. यहीं पर अन्य घरेलू टूर्नामेंटों और आईपीएल के लिए पारिश्रमिक की असंतुलित प्रकृति सामने आती है.’ गावस्कर ने कहा, ‘यह संदेहास्पद है कि देश भर में हर तरह की मौसम परिस्थितियों में दो दशकों तक खेलने के बाद, जिसमें उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और अन्य जगहों पर अत्यधिक गर्मी और कभी-कभी बारिश भी शामिल है, पांचाल ने रणजी ट्रॉफी फीस के रूप में 3 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसकी तुलना आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों से करें जो एक सीजन में 3 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं और अक्सर एक भी मैच नहीं खेलते हैं.

बीसीसीआई इसपर विचार करे

गावस्कर ने कहा, ‘यह तर्क कि यह बाजार की ताकतों का असर है, वास्तव में सही नहीं है, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कुछ फ्रेंचाइजी युवा प्रतिभाओं के साथ दांव लगाना चाहती हैं, क्योंकि यह केवल सौभाग्य की बात है. आईपीएल में अनकैप्ड करोड़पतियों पर नजर डालें, तो आप पाएंगे कि उनमें से बहुत कम ही भारत के लिए बड़ा काम कर पाए हैं. यह उनका सौभाग्य ही है, जिसने उन्हें करोड़ों की रकम दिलाई है, जिसके वे वास्तव में हकदार नहीं हैं.’ गावस्कर ने घरेलू क्रिकेट में फीस के लिए स्लैब प्रणाली का विचार प्रस्तावित किया, जिसके तहत अधिक खेलने वाले और टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. गावस्कर ने कहा, ‘बीसीसीआई और इसकी संबद्ध इकाइयों के लिए पैसा कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि नए घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले इन सुझावों पर विचार किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें…

फिर से RCB बनानी हो, तो इन चार खिलाड़ियों को चुनेंगे विजय माल्या, विराट कोहली के लिए कही ये बात

‘उसकी बल्लेबाजी से मेरी मां भी परेशान हो जाती थी’, रोहित शर्मा ने बताया; किसको आउट करना था सबसे मुश्किल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel