27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Trophy Tour 2025: जमशेदपुर पहुंची आईपीएल की ट्रॉफी, फैंस ने किया भव्य स्वागत

IPL Trophy Tour 2025: इंडियंस प्रीमियर लीग 2025 का ट्रॉफी टूर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचा. फैंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के इस ट्रॉफी टूर को काफी समर्थन दिया. फैंस ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान थे.

IPL Trophy Tour 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की ऐतिहासिक आईपीएल ट्रॉफी टूर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची, जिसने पूरे शहर में टाटा आईपीएल 2024 चैंपियनशिप के जश्न का माहौल पैदा हो गया. इस ट्रॉफी को प्रतिष्ठित रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ले जाने से पहले सुंदर डिमना झील के पास रखा गया. यह यात्रा हाई-टेक मॉल में संपन्न हुई, जिसने पूरे शहर के क्रिकेट फैंस को इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने का मौका दिया. इतिहास में पहली बार यह महत्वपूर्ण पहल देश भर के फैंस को केकेआर के तीसरे टाटा आईपीएल खिताब का जश्न मनाने का मौका दे रही है.

जमशेदपुर में ट्रॉफी के साथ फैंस ने ली सेल्फी

जमशेदपुर में हजारों की संख्या में उत्साही फैंस आईपीएल की ट्रॉफी को देखने के लिए पहुंचे और केकेआर के विजयी अभियान के यादगार क्षणों को फिर से जीया. जमशेदपुर के फैंस ने केकेआर के साथ सिल्वरवेयर के आगमन का जश्न मनाया. फैंस के बीच कुछ गिफ्ट भी बांटे गए. कई फैंस ने ट्रॉफी के साथ जीवन की यागदार तस्वीर खींचीं और नाइट राइडर्स का पहले कभी न देखा गया जश्न मनाया.

Ipl 2025 1
Ipl 2025 trophy tour

नाइट राइडर्स के नाम दुनियाभर में 4 फ्रेंचाइजी

ट्रॉफी टूर 22 फरवरी को रांची में जारी रहेगा, आने वाले हफ्तों में कई अन्य शहरों में भी इसका रोमांच देखने को मिलेगा. नाइट राइडर्स की बात करें तो यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ब्रांड बन गया है. इसके नाम पर 8 ट्रॉफी हैं और इसके अंतर्गत चार पेशेवर फ्रेंचाइजी ते हैं. टाटा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर), यूएई की अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स (एडीकेआर) और यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (एलएकेआर).

कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम 3 आईपीएल ट्रॉफी

केकेआर ने 4 बार आईपीएल का फाइनल खेला और 3 बार (2012, 2014, 2024) चैंपियनशिप जीती है. वे 2021 सीज़न में उपविजेता रहे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वापसी में से एक था. नाइट राइडर्स द्वारा फ्रैंचाइजी संभालने के बाद से TKR की पुरुष टीम ने 10 वर्षों में 4 बार CPL चैंपियनशिप जीती है. वे कैरिबियन की सबसे सफल टीम हैं और पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेम हारे बिना 2020 में ट्रॉफी जीतने का अनूठा कारनामा किया है. नाइट राइडर्स की पहली महिला टीम, TKR महिलाएं, 2022 में उद्घाटन WCPL की चैंपियन थी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel