Irfan Pathan picks Indian Playing XI for IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बुधवार, 23 जुलाई से शुरू होगा. भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और तीसरे टेस्ट में 22 रन से मिली हार के बाद अब उसके सामने सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है. लेकिन भारतीय टीम इन दिनों चोट की समस्या से दो-चार हो रही है. तेज गेंदबाजों की इंजरी टीम इंडिया को सबसे ज्यादा दिक्कत दे रही है. अर्शदीप सिंह के बाद आकाशदीप की भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथा पच्चा चल रही है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चल रही उलझन पर अपनी राय दी है.
करुण नायर या साई सुदर्शन?
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर की जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उनका खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने अब तक सीरीज में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं. इरफान पठान ने माना कि नायर बुरे नहीं खेले हैं, लेकिन उन्हें रन नहीं मिले. हालांकि पठान का मानना है कि अगर पहले टेस्ट के बाद बाहर किए गए साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर दोबारा मौका दिया जाए, तो भारत को रणनीतिक बढ़त मिल सकती है. उन्होंने कहा, “क्या भारत को करुण नायर पर कायम रहना चाहिए? उसने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन रन नहीं बने. उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रहा है. लेकिन उसने संघर्ष नहीं किया. फिर भी मेरा मानना है कि साई सुदर्शन को खेलना चाहिए, क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड ने लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं की है. अगर टीम नायर के साथ जाती है, तो वो भी गलत फैसला नहीं होगा.”

तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर उलझन
पठान ने तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर भी अपनी राय दी, जो कि आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों की वजह से टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के सामने एक चुनौती बन गई है. अनकैप्ड अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में टीम से जोड़ा गया है ताकि तेज गेंदबाजी विभाग को बैकअप मिल सके. अब बहस इस बात पर है कि भारत अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका दे या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को वापस प्लेइंग इलेवन में लाया जाए, जो तीसरे टेस्ट में बाहर बैठे थे. हालांकि पहले दो टेस्ट में प्रसिद्ध ने सिर्फ छह विकेट लिए थे.

वहीं कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली रणजी ट्रॉफी सीजन में सिर्फ छह मैचों में 13.79 की औसत से 34 विकेट लिए थे और खतरनाक लाइन-लेंथ के लिए पहचाने जाते हैं. पठान ने इस पर कहा, “मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को खेलना चाहिए. जब कोई बड़ा मैच हो, तो आपको अनुभव के साथ जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “यह एक अहम मुकाबला है. जब भी अंशुल कंबोज भारत के लिए खेलेंगे, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे उनका एक्शन और सीम पोजीशन पसंद है, लेकिन इस मैच में अनुभव को प्राथमिकता देना बेहतर होगा.”
चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
इन्हें भी पढ़ें:-
रवि शास्त्री की भविष्यवाणी; सालों तक भारत का आलराउंडर बना रह सकता है यह खिलाड़ी