23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG 4th टेस्ट की प्लेइंग XI, इरफान पठान ने इन दो खिलाड़ियों को शामिल करने की दी सलाह

Irfan Pathan picks Indian Playing XI for IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा, जहां भारत को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी है. टीम इंडिया चोटों से जूझ रही है, खासकर तेज गेंदबाजों की अनुपलब्धता ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसी बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय साझा की है.

Irfan Pathan picks Indian Playing XI for IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बुधवार, 23 जुलाई से शुरू होगा. भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और तीसरे टेस्ट में 22 रन से मिली हार के बाद अब उसके सामने सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है. लेकिन भारतीय टीम इन दिनों चोट की समस्या से दो-चार हो रही है. तेज गेंदबाजों की इंजरी टीम इंडिया को सबसे ज्यादा दिक्कत दे रही है. अर्शदीप सिंह के बाद आकाशदीप की भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथा पच्चा चल रही है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चल रही उलझन पर अपनी राय दी है. 

करुण नायर या साई सुदर्शन?

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर की जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उनका खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने अब तक सीरीज में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं. इरफान पठान ने माना कि नायर बुरे नहीं खेले हैं, लेकिन उन्हें रन नहीं मिले. हालांकि पठान का मानना है कि अगर पहले टेस्ट के बाद बाहर किए गए साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर दोबारा मौका दिया जाए, तो भारत को रणनीतिक बढ़त मिल सकती है. उन्होंने कहा, “क्या भारत को करुण नायर पर कायम रहना चाहिए? उसने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन रन नहीं बने. उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रहा है. लेकिन उसने संघर्ष नहीं किया. फिर भी मेरा मानना है कि साई सुदर्शन को खेलना चाहिए, क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड ने लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं की है. अगर टीम नायर के साथ जाती है, तो वो भी गलत फैसला नहीं होगा.”

Cricket 2025 07 22T122621.266
Karun nair and sai sudharshan.

तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर उलझन

पठान ने तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर भी अपनी राय दी, जो कि आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों की वजह से टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के सामने एक चुनौती बन गई है. अनकैप्ड अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में टीम से जोड़ा गया है ताकि तेज गेंदबाजी विभाग को बैकअप मिल सके. अब बहस इस बात पर है कि भारत अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका दे या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को वापस प्लेइंग इलेवन में लाया जाए, जो तीसरे टेस्ट में बाहर बैठे थे. हालांकि पहले दो टेस्ट में प्रसिद्ध ने सिर्फ छह विकेट लिए थे.

Cricket 2025 07 22T122835.290
Anshul kamboj and prasidh krishna.

वहीं कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली रणजी ट्रॉफी सीजन में सिर्फ छह मैचों में 13.79 की औसत से 34 विकेट लिए थे और खतरनाक लाइन-लेंथ के लिए पहचाने जाते हैं. पठान ने इस पर कहा, “मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को खेलना चाहिए. जब कोई बड़ा मैच हो, तो आपको अनुभव के साथ जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “यह एक अहम मुकाबला है. जब भी अंशुल कंबोज भारत के लिए खेलेंगे, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे उनका एक्शन और सीम पोजीशन पसंद है, लेकिन इस मैच में अनुभव को प्राथमिकता देना बेहतर होगा.”

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.

इन्हें भी पढ़ें:-

टीम इंडिया के लिए नई मुश्किल! मैनचेस्टर की पिच दिखाएगी खेल और क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें दोनों का हाल

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी; सालों तक भारत का आलराउंडर बना रह सकता है यह खिलाड़ी

IPL 2025 में रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर क्यों खेले? किसका था ये फैसला; MI के कर्ण शर्मा ने खोला राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel