27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: ईशान किशन ने फेंका ग्लव्स, एक ही ओवर में बने ऑफ-लेग स्पिन एक्सपर्ट

Ishan Kishan Bowling: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मैदान पर अपने एक और कारनामें की वजह से चर्चा में हैं. किशन ने काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम नॉटिंघमशायर के लिए एक ओवर गेंदबाजी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक ही ओवर में लेग स्पिन और ऑफ स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी की. किशन की गेंदबाजी देखकर कमेंटेटर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. किशन काउंटी में अपने क्रिकेट का खुलकर आनंद ले रहे हैं.

Ishan Kishan Bowling: टीम इंडिया के स्टाइलिस विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार इस बल्लेबाज ने विकेट के पीछे तो नहीं, लेकिन गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा. किशन को आश्चर्यजनक रूप से अपने काउंटी टीम नॉटिंघमशायर के लिए गेंदबाजी करते हुए देखा गया. एक ही ओवर में इशान ने ऑफ-स्पिन और लेग-स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी की, जिसमें कुछ गेंदें बेहद साधारण दिखीं. ईशान एक ऐसे व्यक्ति हैं जो खुद का आनंद लेना पसंद करते हैं, चाहे वह विकेट-कीपिंग हो, बल्लेबाजी हो या क्षेत्ररक्षण. इस बार गेंदबाजी करते समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी. हालांकि, उनकी कुछ गेंदों ने कमेंटेटरों को अपनी हंसी को नियंत्रित करने में संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. Ishan Kishan threw gloves became an off leg spin expert in one over

ईशान की गेंदबाजी देख हंसने लगे कमेंटेटर

ईशान ने ओवर की शुरुआत ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से की, लेकिन बाद में लेग-स्पिन में चले गए. यह कहना उचित होगा कि किशन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी लेग स्पिन की तुलना में कहीं अधिक नियंत्रण में थी. ईशान को नॉटिंघमशायर ने काइल वेरिन के स्थान पर टीम में शामिल किया था, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला दक्षिण अफ्रीकी जिम्बाब्वे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए बाहर है. वह ट्रेंट ब्रिज में यॉर्कशायर और टांटन में समरसेट के खिलाफ होने वाले आगामी चैंपियनशिप मैचों के लिए चयन के पात्र होंगे.

काउंटी को लेकर उत्साहित हैं ईशान किशन

काउंटी के खेलने को लेकर किशन ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अपना पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं और यह मेरे कौशल को प्रदर्शित करने का एक शानदार मौका होगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनूं और अंग्रेजी परिस्थितियों में खेलने से मुझे वास्तव में नए कौशल सीखने में मदद मिलेगी. किशन ने कहा, ‘ट्रेंट ब्रिज एक ऐसा प्रसिद्ध मैदान है जो भारत और दुनिया भर में जाना जाता है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि मैं वहां खेलूंगा.’

2023 से ईशान को है टीम में चयन का इंतजार

फिलहाल, ईशान टेस्ट क्रिकेट में खेलने की योजना में शामिल नहीं हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने नवंबर 2023 के बाद से किसी भी प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेला है. घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण बीसीसीआई ने एक साल के लिए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. इसके बाद 2024-25 में किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अब तक टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. इस साल आईपीएल में किशन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, जहां उन्होंने एक शतक भी जड़ा था.

ये भी पढ़ें…

जो रूट से नजदीकियों ने बदल दिया यशस्वी का नाम, संगाकारा ने बताया कैसे बुलाते थे RR के साथी

‘देख क्या रहा है’ कैप्टन बनने के बाद पहली बार भड़के शुभमन गिल, इस खिलाड़ी पर बुरी तरह झल्लाए

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel