BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त है. लेकिन इतनी व्यस्तता के बावजूद वह अपने जरूरी कामों में भी व्यस्त है. बीसीसीआई एक और अहम मसले पर ध्यान दे रहा है वह है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स. इस बार खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर नए मानकों ने चयन प्रक्रिया को और पेचीदा बना दिया है. बीसीसीआई कांट्रैक्ट को जारी करने से पहले अपने खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट भी करवाता है. इस बार के टेस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना है विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वे फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो सके.
रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ, जहां इशान का स्कोर सिर्फ 15.2 रहा, जो बीसीसीआई के न्यूनतम 16 या 16.5 के पैमाने से काफी नीचे है. इशान किशन की इस नाकामी से उनके लिए टीम इंडिया में वापसी की राह और मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि वह पिछले साल अक्टूबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. अगर वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं करते, तो उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होने की पूरी संभावना है.
पिछले सीजन (2023–24) में इशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाए रखने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रखा गया था. हालांकि, श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर भारत की वनडे टीम में वापसी की है और अब उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. वहीं, इशान किशन नवंबर 2023 से भारतीय टीम से बाहर हैं और अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं.

रेव स्पोर्ट्स की तरफ से साझा किए गए एक वीडियो में एक पत्रकार ने बताया कि बीसीसीआई जल्द ही 2024–25 सत्र के लिए नए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा करेगा. उन्होंने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट पिछले सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तय किए जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल से पहले कई खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में बुलाया गया था. चोटिल खिलाड़ियों जैसे जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, आवेश खान आदि को पहले चोट से ठीक होने का प्रमाण मिला, उसके बाद उन्होंने यो-यो टेस्ट दिया. बाकी खिलाड़ियों का टेस्ट पहले ही हो चुका था.
इस समूह में सिर्फ इशान किशन ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके. यह टेस्ट भारतीय टीम में चयन के लिए एक महत्वपूर्ण फिटनेस मानक माना जाता है. पत्रकार ने कहा कि किशन भले ही यह टेस्ट पास कर लेते, फिर भी पिछले एक साल में खेले बिना उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आना मुश्किल था. लेकिन यो-यो टेस्ट फेल करना उनके भविष्य के चयन की संभावनाओं को और कम कर सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी, जिन्होंने पिछली बार T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20I से संन्यास ले लिया था, वे A+ श्रेणी में बरकरार रहेंगे. BCCI द्वारा इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में किए जाने की संभावना है.
भूल जाएंगे IPL अगर देख लिया इस गेंदबाज का एक्शन, बल्लेबाज झेल न सका और हो गया बोल्ड, देखें Video
BCCI ने IPL के दौरान की बड़ी कार्रवाई, इस लीग के मालिक को किया बैन, जानें क्या है मामला
मार्क बाउचर ने बताया; कौन है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर, कहा- जब वे फॉर्म में होते हैं तो…