IPL Viral Video: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ मैच में नाबाद शतक जमाया. शतक जड़ने के बाद उन्होंने जो रिएक्शन दिया, वो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल सेंचुरी जड़ने के बाद उन्होंने स्टैंड की ओर इशारा कर Flying kiss दिया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन को Flying kiss दिया था. वायरल वीडियो में ईशान किशन के Flying kiss पर काव्या मारन के रिएक्शन को भी दिखाया गया है. जिसमें वो ईशान किशन को थंप्स दिखाती दिख रही हैं.
IPL 2025: ईशान किशन ने फ्लाइंग किस का खोला राज
मैच खत्म होने के बाद ईशान किशन ने खुद फ्लाइंग किस के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा- यह फ्लाइंग किस उन प्रियजनों के लिए था जो स्टैंड्स से खेल देख रहे थे. जिन्होंने खराब समय में मेरा साथ दिया था.
IPL 2025: ईशान किशन की बल्लेबाजी का काव्या मारन ने मनाया जश्न
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन ने विस्फोटक शतक जमाया और आखिर तक अउट नहीं हुए. उन्होंने 47 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए. उनकी तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने उस मैच को 44 रन से जीत लिया. ईशान ने उस मुकाबले में दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया. ईशान की बल्लेबाज का टीम मालकिन काव्या मारन ने भी जमकर आनंद लिया. हर चौके और छक्के पर काव्या मारन को जश्न मनाते देखा गया.
IPL 2025: ईशान किशन की बल्लेबाजी देख फैन्स बोले, जिया हो बिहार के लाला
ईशान किशन जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, आईपीएल 2025 में उनकी बल्लेबाजी से फैन्स काफी खुश नजर आए. ईशान की बल्लेबाजी देख एक फैन्स ने कहा, जिया हो बिहार के लाला. इसके अलावा और कई फैन्स भी ईशान की तारीफ करते नजर आए.
IPL 2025: ईशान किशन ने आईपीएल 2025 का जमाया पहला शतक
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 का पहला शतक जमाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन अपनी टीम के लिए एक छोर संभाले रखा और आखिर तक आउट नहीं हुए. मौजूदा आईपीएल सीजन में ईशान किशन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर मौजूद हैं. उनका स्ट्राइक रेट 225 से अधिक है.