27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईशान किशन रवाना होंगे इंग्लैंड, टीम से जुड़ते ही इन दो मैचों में लेंगे हिस्सा

Ishan Kishan Joins Nottinghamshire for Rothesay County Championship: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर के साथ दो काउंटी मैचों के लिए शॉर्ट-टर्म करार किया है. वह यॉर्कशायर और समरसेट के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए चयन के पात्र होंगे. किशन दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेन की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए हैं.

Ishan Kishan Joins Nottinghamshire for Rothesay County Championship: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर काउंटी क्लब के साथ एक शॉर्ट-टर्म करार साइन किया है, जो अगली दो रॉथसे काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों तक मान्य रहेगा. वह यॉर्कशायर के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज और समरसेट के खिलाफ टॉनटन में होने वाले मैचों के लिए चयन के पात्र होंगे. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने नाटिंघमशर के साथ दो काउंटी मैच खेलने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं. क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी काइल वेरेन की जगह टीम में शामिल होंगे, जो इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं.

भारत की 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम में शामिल होने के बाद ईशान ने एक महीने बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने दूसरे मैच में 34 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. ईशान अपने सीमित ओवरों के खेल के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 58 मैचों में 3447 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक और आठ शतक शामिल हैं. विकेटकीपर के तौर पर उनके नाम 118 कैच और 11 स्टंपिंग भी दर्ज हैं.

टीम से जुड़ने पर जताई खुशी

आईपीएल में ईशान किशन गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस और हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. इस साल उन्होंने SRH के लिए 47 गेंदों में 106 रन की आतिशी पारी खेली थी. नाटिंघमशर की वेबसाइट के हवाले से किशन ने कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का पहला मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं और यह मेरे कौशल को दिखाने का एक शानदार मौका होगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनू और इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से मुझे नया कौशल सीखने में मदद मिलेगी. ट्रेंट ब्रिज मशहूर मैदान है. मैं उत्साहित हूं कि मैं इस पर खेलूंगा.’’ उन्होंने आगे कहा, “ट्रेंट ब्रिज एक मशहूर मैदान है, जिसे भारत समेत दुनिया भर में जाना जाता है. वहां खेलने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है.”

हाल के वर्षों में कई खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में लिया हिस्सा

ईशान किशन हाल के वर्षों काउंटी क्रिकेट से जुड़ने वाले कई खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनके अलावा, कुछ और भारतीय खिलाड़ी भी इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के साथ शॉर्ट-टर्म डील साइन की है, रुतुराज गायकवाड़ सीजन के दूसरे भाग में यॉर्कशायर से जुड़ेंगे, जबकि युजवेंद्र चहल इसी महीने नॉर्थैम्पटनशायर में वापसी करेंगे. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर और केएस भरत ने भी अपनी टीमों के साथ करार किया था. 

कप्तान शुभमन गिल पर लग सकता है जुर्माना, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कर बैठे ये गलती

संजय मांजरेकर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना! अबकी बार कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया भड़का

‘उस समय की याद…’, इंग्लैंड में गिल-जायसवाल से गदगद सचिन तेंदुलकर, लेकिन जताई एक बड़ी उम्मीद…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel