County Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार इन दिनों इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं. जिनको सीनियर टीम में जगह नहीं मिली है, वे काउंटी क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप के मौजूदा दौर के मुकाबलों का तीसरा दिन रहा और इसमें भारतीय फैंस की दिलचस्पी भी काफी रही. इसकी वजह यह है कि इस प्रतियोगिता में ईशान किशन (Ishan Kishan), तिलक वर्मा (Tilak Varma), खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आइए देखें कि इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने काउंटी टीमों के लिए कैसा प्रदर्शन किया.
तिलक वर्मा ने हैम्पशायर को संभाला
तिलक वर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछली बार एसेक्स के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था और इस बार वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ कठिन हालात में 56 रन की अहम पारी खेली. विपक्षी टीम ने 679 रन बनाए, जिसके जवाब में तिलक की टीम सिर्फ 221 रन पर ऑलआउट हो गई. तिलक ने शानदार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वे रनआउट हो गए. तिलक वर्मा टॉप स्कोरर रहे हालांकि उनकी टीम को फॉलोऑन खेलने को मजबूर होना पड़ा.
ईशान किशन ने छोड़ी छाप, दो मैचों में दिखाया दम
वहीं तिलक के बाद ईशान किशन ने एकबार फिर शानदार खेल दिखाया. उन्होंने भले ही नॉटिंघमशायर के लिए सिर्फ दो मैचों का करार किया हो, लेकिन उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. डिवीजन 1 में खेलते हुए उन्होंने पहले मैच में यॉर्कशायर के खिलाफ 87 रन बनाए और अब समरसेट के खिलाफ 128 गेंदों में शानदार 77 रन की पारी खेली. समरसेट के 379 रनों के जवाब में किशन की यह पारी 8 चौकों और 2 छक्कों से सजी थी. उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने आउट किया. उनकी टीम 509 रन बनाकर 130 रनों की बढ़त लेने में सफल रही.
खलील अहमद रहे बेअसर, नहीं मिला असरदार स्पेल
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा हाल ही में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी एसेक्स के साथ करार किया है. उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी के अनुकूल परिस्थितियों में खुद को ढाल नहीं पाए. एसेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 26 ओवर में 124 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया, वो भी खतरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो का. विपक्षी टीम ने पहली पारी में 368 रन बनाए और एसेक्स पर 91 रनों की बढ़त बना ली.
युजवेंद्र चहल ने गंवाया मौका
हालांकि मंगलवार को युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि उनकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन एक दिन पहले का उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए डिवीजन 2 में खेलते हुए उन्होंने केंट के खिलाफ 42 ओवर में 129 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके. हालांकि उनकी टीम ने पहली पारी में केंट के 566 रनों के स्कोर के करीब पहुंचकर संघर्ष जरूर दिखाया.
राजस्थान रॉयल्स करेगा 6 खिलाड़ियों का ट्रेड ऑफ, रेस में CSK इस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा डिमांड
‘हमारी प्राथमिकता 20 विकेट’, शुभमन गिल ने दिए इंडियन प्लेइंग XI के संकेत, बुमराह पर कही ये बात
होटल में ‘कैद’ हुई टीम इंडिया, बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट मिलने से मची हलचल