IPL 2025, MI vs SRH: आईपीएल 2025 के 41 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया. कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हुआ. हैदराबाद की आधी टीम केवल 35 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. ईशान किशन जिसे 11.25 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने खरीदा, एक बार फिर से टीम को निराश किया. 4 गेंदों में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर ने विकेट कीपर रयान रिकेलटन के हाथों उन्हें आउट किया. आउट होने के बाद ईशान किशन मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे. उन्होंने अंपायर के निर्णय का विरोध भी नहीं किया. ईशान किशन जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर फैन्स में खासा नाराजगी है. सोशल मीडिया पर फैन्स फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ईशान किशन को गलत आउट दिया गया.
क्या सच में ईशान किशन थे नॉट आउट?
ईशान किशन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डी चाहर की पहले गेंद को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए. गेंद लेग साइड में कोण बनाते हुए विकेट कीपर के पास चली गई. विकेट कीपर रयान रिकेलटन ने कोई गलती नहीं की और कैच कर लिया. अंपायर ने भी देर नहीं की और अपना हाथ आंशिक रूप से उठाया. फिर MI के खिलाड़ियों ने कैच के लिए पूछा, तो अंपायर ने अपनी उंगली पूरी तरह से उठा दी. ईशान किशन भी डीआरएस की अपील नहीं की और पवेलियन की ओर चल दिए. ईशन किशन चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए लौट गए. उनके जाने के बाद अल्ट्राएज रिप्ले आया, जिसमें स्निकोमीटर (Snickometer) में साफ दिख रहा है कि ईशान का बल्ला गेंद को टच नहीं किया था. इस तरह से ईशान किशन दुर्भाग्य रूप से आउट हो गए.
When They Can't Perform They Starts Fixing That's What Mumbai Indians is
— 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) April 23, 2025
Atleast People Should To Be Proud As RCB Fans Trophy nhi Hai BC par kabhi Match Fixed nahi kara.
Shame On Sunrisers Hyderabad ,
Ishan Kishan ,
Umpire 🤡 was giving Wide And Given OUT 🤣#SRHvsMI pic.twitter.com/li6gVwQEtg
फैन्स ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप
ईशान किशन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियों की बाढ़ आ गई है. फैन्स मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “न तो बल्ला लगा और न ही दस्ताने. मुंबई इंडियंस की ओर से अपील भी नहीं की गई और ईशान किशन आउट हो गए. अंपायर को देखिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दुख की बात है, लेकिन आज का मैच पूरी तरह से फिक्स लगा. ईशान किशन, अंपायर और कुछ MI खिलाड़ियों ने बहुत खराब अभिनय किया.”
Once A Fixer Always A FIXER
— 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) April 23, 2025
No Bat & No Gloves involved
Not Even Apeal From Mumbai Indians and ishan kishan walked Out
Look at Umpire 🤡
MATCH Fixed That's my Tweet.#SRHvsMI Sunrisers Hyderabad pic.twitter.com/cWTB20nvkO
ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 47 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए थे. लेकिन उस मुकाबले के बाद उनका बल्ला खामोश हो गया. कुल 7 मैचों में ईशान किशन ने कुल 138 रन बनाए हैं.
लखनऊ के खिलाफ मैच – 0
दिल्ली के खिलाफ – 2 रन
केकेआर के खिलाफ – 2 रन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ – 17 रन
पंजाब के खिलाफ – नाबाद 9 रन
मुंबई के खिलाफ – 2 रन