23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बहुत तकलीफ होती है जब…’ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोले मोहम्मद सिराज, इस मोमेंट को बताया दिल तोड़ने वाला

Mohammed Siraj on India's defeat at Lord's: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को रोमांचक मुकाबले में करीबी हार झेलनी पड़ी. मोहम्मद सिराज का दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट भारत की आखिरी उम्मीद पर पानी फेर गया. चौथे टेस्ट से पहले सिराज ने इसी मोमेंट पर अपनी बात रखी.

Mohammed Siraj on India’s defeat at Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच कई मायनों में एतिहासिक रहा. खिलाड़ियों के बीच तमाम विवादों के साथ रिकॉर्ड्स भी बने. लेकिन इसी मैच में भारत एक नजदीकी मुकाबला हार गया. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान अपनी बल्लेबाजी के पलों को याद किया. लॉर्ड्स में खेले गए उस मुकाबले में सिराज का दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट हुआ था, जब शोएब बशीर की गेंद पिच पर गिरने के बाद वापस घूमते हुए स्टंप्स से टकरा गई और उनकी पारी का अंत हो गया. इसके साथ ही भारत की संघर्षपूर्ण पारी भी समाप्त हो गई और रविंद्र जडेजा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रह गए.

भारत यह मैच 22 रन से हार गया, जबकि अधिकांश समय टीम ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा था. लॉर्ड्स टेस्ट में अपने आउट होने को लेकर सिराज ने चौथे टेस्ट के प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब आप गेंद को बल्ले के मिडिल से हिट करते हैं और फिर भी आउट हो जाते हैं, तो बहुत तकलीफ होती है. जड्डू भाई और मेरी साझेदारी जिस तरह चल रही थी, मुझे पूरा भरोसा था कि मैं आउट नहीं होऊंगा. मुझे लगा कि मैं तभी आउट होऊंगा, अगर मैं कोई गलती करूं. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया और मैं बेहद निराश हुआ. मैंने गेंद को मिडिल किया फिर भी गेंद विकेट पर जा लगी. यह दिल तोड़ने वाला था. अगर हम वह मैच जीत लेते, तो पूरा नतीजा ही कुछ और होता.”

Image 290
‘बहुत तकलीफ होती है जब... ’ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोले मोहम्मद सिराज, इस मोमेंट को बताया दिल तोड़ने वाला 3

उन्होंने आगे कहा, “एक वक्त ऐसा लग रहा था कि हम यह मैच 80 रन से हार जाएंगे. फिर हमने मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और चायकाल तक तो ऐसा लगने लगा था कि हम जीत भी सकते हैं. शायद यही बात सबसे ज्यादा चुभती है. अगर हार बड़ी होती 80 रन से, तो उतना दुख नहीं होता, लेकिन जब आप जीत के इतने करीब पहुंचकर हारते हैं, तो दिल टूटता है. हालांकि कुछ समय बाद मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है. अभी दो टेस्ट बाकी हैं और ये दोनों मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं.”

फिलहाल इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने सिर्फ 22 रन से जीतकर बढ़त हासिल की. अब भारत और इंग्लैंड की टीमें 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमें 

इंग्लैंड प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

भारत का पूरा स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

इन्हें भी पढ़ें:-

टीम इंडिया के लिए नई मुश्किल! मैनचेस्टर की पिच दिखाएगी खेल और क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें दोनों का हाल

‘भारत हमसे डरा हुआ था…’, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हैरी ब्रूक ने खेला माइंड गेम

क्या चौथे टेस्ट में पंत कर पाएंगे विकेटकीपिंग? प्रैक्टिस का नया वीडियो आया सामने

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel