27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इटली ने इस टीम को हराकर किया उलटफेर, पहली बार टी20 वर्ल्डकप क्वालिफाई करने के नजदीक पहुंची

Italy Closer to qualify for T20I World Cup 2026: इटली टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है. फुटबॉल के दीवाने देश के यूरोप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड पर अहम जीत से इटली की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. अब जो बर्न्स की कप्तानी वाली टीम को क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक सही नतीजे की जरूरत है.

Italy Closer to qualify for T20I World Cup 2026: इटली क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचाने के बेहद करीब है. फुटबॉल और टेनिस जैसे खेलों के लिए मशहूर यह यूरोपीय देश अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ा है. यूरोप रीजनल फाइनल क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली अहम जीत ने इटली की उम्मीदों को पंख दे दिए हैं. बता दें कि भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से अब तक 13 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि बाकी बचे 7 स्थानों के लिए मुकाबला जारी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी जो बर्न्स की अगुवाई में खेल रही इटली की टीम को अब टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक नतीजे की जरूरत है. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इटली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए. ओपनर जस्टिन मॉस्का (11) और कप्तान जो बर्न्स (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद एमिलियो गे ने मोर्चा संभालते हुए महज 21 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. गे के आउट होने के बाद हैरी मानेंटी ने उपयोगी 38 रन बनाए और फिर ग्रांट स्टीवर्ट ने अंत में ताबड़तोड़ अंदाज में 44* रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

स्कॉटलैंड की साझेदारी बेकार, इटली की गेंदबाजी हावी 

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत धीमी रही. सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे ने 61 गेंदों पर 72 रन बनाए और कप्तान रिची बैरिंगटन ने नाबाद 46 रन जोड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज लड़खड़ा गए. इटली के स्पिनर हैरी मानेंटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर सभी 5 विकेट अपने नाम किए. यह उनके करियर का पहला फाइव-फर था. स्कॉटलैंड 20 ओवर में केवल 155 रन ही बना सका और 12 रन से मुकाबला हार गया.

इटली टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकता है 

इटली की टीम ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में तीन मैचों में 5 अंक हासिल कर टॉप पोजिशन पर कब्जा किया है. अब 11 जुलाई को होने वाले निर्णायक मुकाबले में उनका सामना नीदरलैंड्स से होगा. इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स के 4, जबकि स्कॉटलैंड और जर्सी के 3-3 अंक हैं. टॉप दो टीमें सीधे टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगर इटली नीदरलैंड्स को हरा देता है, तो वह सीधे क्वालीफाई कर लेगा. लेकिन हार की सूरत में क्वालीफिकेशन का फैसला नेट रन रेट से होगा. उस स्थिति में जर्सी और स्कॉटलैंड के बीच जीतने वाली टीम भी 5 अंक तक पहुंच जाएगी और फिर इटली, नीदरलैंड्स व अन्य के बीच रन रेट से फैसला होगा कि कौनसी दो टीमें वर्ल्ड कप का टिकट पाती हैं.

Wimbledon: जोकोविक ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड, लेकिन सेमीफाइनल में आसान नहीं सफर; सिनर के खिलाफ ऐसा है आंकड़ा

इस टीम ने रचा इतिहास, T20I में दर्ज की पहली जीत, इन टीमों का खाता खुलना अब भी बाकी

आमने-सामने आ गए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, तिरछी नजरों से ताकते दिखे कैप्टन! वायरल हुआ Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel