27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: जस्सी का रॉकेट मिडिल स्टंप ले उड़ा! बुमराह के प्रिय शिकार हैं जो रूट; अब तक इतनी बार किया आउट

Jasprit Bumrah Clean Bowled Joe Root: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट ने पहली ही गेंद पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि उनके रिकॉर्ड शतक की खुशी ज्यादा देर नहीं चली और बुमराह ने तुरंत उनको अपना शिकार बना लिया. रूट 104 रन बनाकर जस्सी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

Jasprit Bumrah Clean Bowled Joe Root: जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने दिन के तीसरे और पांचवें ओवर में ही भारत को दो सफलताएं दिलाई. पहले स्टोक्स का शिकार किया, उसके बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए दुश्मन नंबर 1 की भूमिका निभाई. IND vs ENG 3rd Test के दूसरे दिन रूट ने जहां अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया, वहीं बुमराह ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी.

जो रूट ने दिन की शुरुआत 99 रन से की और पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 37वां शतक रहा. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं चली और 104 के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. दूसरी नई गेंद कुछ हरकत कर रही थी और बुमराह ने सुबह के सत्र की शुरुआत सटीक लाइन और लेंथ से की. बुमराह ने 88वें ओवर की पहली गेंद गुड लेंथ से थोड़ा आगे की ओर बाहर की तरफ गेंद फेंकी, जिससे जो रूट ड्राइव के लिए आगे आए, लेकिन गेंद थोड़ी अंदर की ओर मुड़ी, उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और सीधे मिडल स्टंप से टकरा गई.

यह पहला मौका नहीं था जब बुमराह ने रूट को टेस्ट में आउट किया हो. बुमराह अब तक रूट को 11 बार टेस्ट में आउट कर चुके हैं, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा रूट के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार है. बुमराह का रूट के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड कुछ ऐसा है:

311- रन दिए

612- गेंदें डालीं

11- बार आउट किया 28.27 की औसत से

जो रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अब पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. कमिंस ने भी रूट को 11 बार आउट किया है. जबकि अन्य गेंदबाजों में हेजलवुड ने 10 बार रूट का विकेट झटका है. अन्य गेंदबाजों का ऐसा है रिकॉर्ड-

जो रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

रैंकगेंदबाज कुल आउटबोल्डकैचविकेट के पीछे कैच आउट एलबीडब्ल्यू
1पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)112432
1जसप्रीत बुमराह (भारत)112513
3जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)104213
4रवींद्र जडेजा (भारत)81214
4नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)80611
4मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)80440

मैच का ताजा हाल

दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन पहले घंटे में ही टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया. बुमराह ने पहले बेन स्टोक्स को आउट किया, फिर जो रूट का शिकार किया और उसके बाद क्रिस वोक्स को भी चलता किया. उनकी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड का स्कोर देखते ही देखते 271/7 हो गया. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 99 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं.

क्रीज पर जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्से मौजूद हैं. जेमी स्मिथ को 1 रन के स्कोर पर केएल राहुल की ओर से सेकेंड स्लिप में जीवनदान दिया गया. फिलहाल वे 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कार्से 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

इंडियन बॉलर्स ने नाक में दम कर दिया है, हैरान-परेशान ओली पोप ने सुनाई व्यथा

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर्स लिस्ट में हुए शामिल

400* का रिकॉर्ड टूटना चाहिए था या नहीं, वियान मुल्डर ने बताया खुद ब्रायन लारा क्या चाहते थे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel