23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह नहीं खेलेंगे ओवल टेस्ट, इस वजह से हुआ फैसला, अंतिम टेस्ट में दोहरे झटके के साथ उतरेगा भारत

Jasprit Bumrah: भारत को ओवल टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है, जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इससे पहले ऋषभ पंत भी चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब टीम इंडिया को दो अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में निर्णायक टेस्ट खेलना होगा.

Jasprit Bumrah: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ओवल टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले ऋषभ पंत पहले ही चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. हालांकि बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह फिट और उपलब्ध हैं, लेकिन वह पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट को साफ संदेश मिल चुका है कि बुमराह को आखिरी मैच के लिए रेस्ट दिया जाए. अब टीम इंडिया को इस अहम टेस्ट मुकाबले में दो अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उतरना होगा.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को आराम देने की सिफारिश की है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का मानना है कि बुमराह की फिटनेस को दीर्घकालिक रूप से बनाए रखने के लिए उनका वर्कलोड संभालना जरूरी है. यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और लंबी अवधि के फिटनेस को ध्यान में रखकर लिया गया है. अगर भारत जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है, तो गेंदबाजी लाइनअप में एक और बदलाव हो सकता है. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया ने स्पष्ट किया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे और वे तीन मैच खेल चुके हैं.

अब तक बेहतरीन परफॉर्मेंस रही

बुमराह लगातार दो टेस्ट मैच खेले, जिसका असल उनकी गेंदबाजी पर भी दिखा. चौथे टेस्ट मैच में उनकी गेदों की स्पीड भी कम हुई (140 किमी प्रति घंटा से कम) और उन्होंने अपने करियर में पहली बार 100 से ज्यादा रन भी लुटाए. हालांकि कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा था कि हमारे सभी गेंदबाज फिट हैं, लेकिन बुमराह की स्थिति पर कुछ भी बोलने से परहेज किया था. अब तक की सीरीज में बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. वे भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज भी हैं. उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से 14 विकेट लिए हैं और दोनों सीरीज में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अब तक सबसे ज्यादा यानी 17 विकेट झटक चुके हैं.

बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

बुमराह की गैरहाजिरी में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम उनकी जगह किसे खिलाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे टेस्ट से बाहर रहे आकाश दीप की वापसी संभव मानी जा रही है. चोट से उबर चुके आकाश दीप ओवल टेस्ट के लिए फिट बताए जा रहे हैं. लॉर्ड्स में भले ही आकाशदीप की गेंदबाजी ने ज्यादा असर नहीं दिखाया, लेकिन उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें:-

पांचवें टेस्ट में डेब्यू के लिए तैयार अर्शदीप सिंह, इस खिलाड़ी की जगह लेंगे स्पीड स्टार; रिपोर्ट 

WCL में मैच फिक्सिंग! ब्रेट ली की टीम ने फेंका 18 गेंद का ओवर, सेमीफाइनल में IND vs PAK मैच के लिए हुआ खेल?

सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया चैंपियंस, अब पाकिस्तान से मुकाबला, क्या भारत खेलेगा या होगा बहिष्कार?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel