23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या चौथे टेस्ट में अब बुमराह बॉलिंग कर पाएंगे? सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए चढ़ रहे जसप्रीत का वीडियो वायरल

Jasprit Bumrah limps Off field in Manchester: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह को सीढ़ियाँ चढ़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस मुश्किलें दिखने लगी हैं. तेज गेंदबाज पर वर्कलोड का असर साफ दिख रहा है. वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी रहे. इंग्लैंड चौथे टेस्ट पर हावी है और चोटिल बुमराह की स्थिति भारत की मुश्किलें और बढ़ा सकती है.

Jasprit Bumrah limps Off field in Manchester: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की सीढ़ियाँ चढ़ते समय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लंगड़ाते हुए देखा गया. बुमराह का वर्कलोड अब निश्चित रूप से असर दिखा रहा है. उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई है. इंग्लैंड चौथे टेस्ट पर नियंत्रण बना चुका है, वहीं भारतीय टीम की चोटों की सूची भी लंबी होती जा रही है. भारत शुरुआती तीन में से दो मैच पहले ही हार चुका है और चौथे टेस्ट में भी भारत की हालत ठीक नहीं है. ऐसे में बुमराह का इस हालत में होना टीम इंडिया के लिए और मुश्किलें बढ़ाने वाला है.  

जब बुमराह ने दूसरे नई गेंद से केवल एक ओवर फेंकने के बाद दूसरा स्पेल नहीं डाला, तब उनके फिट होने को लेकर संदेह शुरू हो गया. बुमराह मैदान से टी ब्रेक से पहले ही मैदान से बाहर जा चुके थे. और जब वे लौटे तब उन्हें बॉलिंग करने के लिए और भी 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. कमेंट्री के दौरान ही पता चला कि  बुमराह इलाज के लिए मैदान छोड़ चुके हैं, जिसके बाद चिंताएं और बढ़ गईं. जैसे-जैसे ओवर बीतते गए और जो रूट व इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नई गेंद को बेअसर करना शुरू किया, बुमराह की अनुपस्थिति खलने लगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह सीढ़ियाँ चढ़ते वक्त टखना मुड़ने के कारण पहले दो सत्रों में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे. बुमराह बाउंड्री के बाहर अपने साथियों के पास बैठा दिखाई दिए, उनके चेहरे पर हल्का दर्द साफ नजर आ रहा था. अगले ओवर की शुरुआत में बुमराह को बाउंड्री के पास फील्डिंग करते देखा गया, लेकिन वे असहज नजर आए. उनके हावभाव से साफ था कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा, “यह अच्छी बात है कि बुमराह फिर से मैदान में हैं, लेकिन यह भी बुरा संकेत है कि वे मैदान से बाहर गए थे. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वे थोड़ा दर्द में हैं. वे बिल्कुल सहज नहीं दिख रहे, बार-बार अपने बाएं टखने को देख रहे हैं. भारत की किस्मत के लिए यही अच्छा होगा कि वह जल्द ही गेंदबाजी के लिए लौट सकें. वह कुछ ओवरों से बाहर हैं. उन्हें शायद और 10-12 मिनट इंतजार करना पड़ेगा, इससे पहले कि वह फिर से गेंदबाजी कर सकें.”

बुमराह को इस सीरीज में तीन टेस्ट के लिए चुना गया था. मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह समेत भारतीय गेंदबाजों की औसत गति में गिरावट दिख रही है, जिससे थकावट के संकेत साफ हैं. मैच के स्कोर की बात करें, तो भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं.  इंग्लिश टीम के पास अब 186 रन की लीड है, अगर वे 225 रन की भी लीड लेते हैं, तो भारत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें:-

मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास बना गए जो रूट, 150 रनों की पारी में बनाए ये 10 रिकॉर्ड्स

टिम डेविड का बवंडर; 17 गेंद में कूटे 90 रन, रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फिर रौंदा

उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel