23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉर्ड्स में पहले पांच विकेट हॉल का जश्न क्यों नहीं मनाया? जसप्रीत बुमराह ने खोला राज

Jasprit Bumrah 1st Five For at Lords: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट लेकर अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया. उन्होंने इंग्लैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर को बिखेरते हुए भारत को मजबूती दिलाई. बुमराह ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद बताया कि उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न क्यों नहीं मनाया।.

Jasprit Bumrah 1st Five For at Lords: इंडिया-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी भारत के लिए सुखद साबित हुई. लीड्स टेस्ट के बाद उन्हें रेस्ट दिया गया था. हालांकि टीम इंडिया के स्पीड स्टार बुमराह ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल लेकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. बुमराह ने 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने भारत के बाहर अपना 13वां 5 विकेट हॉल लिया. लेकिन इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भी एक चीज गायब थी, वह था- जश्न. बुमराह ने इंग्लैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने बड़ी उपलब्धि को सेलीब्रेट क्यों नहीं किया.  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो इतना थक चुके थे कि जश्न मनाने की ताकत ही नहीं बची थी. बुमराह ने कहा, “मैंने वहां जश्न नहीं मनाया क्योंकि मैं थक गया था,” बुमराह ने मुस्कराते हुए कहा, “मैं अब 21-22 साल का नहीं हूं कि कूदने लगूं. मैं बस अपने रनअप पर वापस जाना चाहता था और अगली गेंद फेंकनी थी.”

बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था, लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की. सुबह के सत्र में उनकी सात गेंदों की घातक स्पेल ने मैच का रुख बदल दिया, जिसमें उन्होंने जो रूट (104), बेन स्टोक्स (44) और क्रिस वोक्स (0) को आउट कर इंग्लैंड को 251/4 से 271/7 पर ला खड़ा किया. हालांकि इंग्लैंड ने बाद में जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कर्स (56) की जुझारू 84 रनों की साझेदारी के दम पर 387 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. 

बुमराह का यह लगातार दूसरा पांच विकेट हॉल और टेस्ट करियर का 15वां फाइवफॉर था. हालांकि लॉर्ड्स में पहला. इस उपलब्धि पर गर्व जताते उन्होंने कहा, “ऑनर्स बोर्ड पर नाम आना अच्छा लगता है. यह बात अपने बेटे को बताने में अच्छा लगेगा.” 

वहीं भारत ने दूसरे दिन का खेल 145/3 पर समाप्त किया. टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे है. भारत ने यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और शुभमन गिल के रूप में अपने तीन विकेट गंवाए. जबकि केएल राहुल (53*) और ऋषभ पंत (19*) क्रीज पर डटे हुए हैं और भारत को मजबूती दे रहे हैं.

‘लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं’, किस बात पर भड़क उठे जसप्रीत बुमराह? बोले- सचिन तेंदुलकर को भी इसी तरह…

बार-बार मत डिमांड करो, सीख लो… जो रूट ने टीम इंडिया पर कसा तंज, फिर ड्यूक बॉल के लिए दिया सुझाव

‘आपके लिए ही…’, जडेजा ने चिढ़ाया तो बुमराह ने दिया ऐसा धांसू जवाब, लॉर्ड्स में जस्सी का निराला अंदाज, वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel