27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह के साथ इस खिलाड़ी का बाहर होना तय, दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है शुभमन गिल की प्लेइंग XI

IND vs ENG 2nd Test Shubman Gill's Probable Playing Eleven: भारत को लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से हार मिली, जहां शतकों के बावजूद खराब फील्डिंग और धीमी गेंदबाजी हार की वजह बनी. अब दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह बाहर होंगे, जबकि शार्दुल ठाकुर की भी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी तय मानी जा रही है.

IND vs ENG 2nd Test Shubman Gill’s Probable Probable Playing Eleven: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से मैच में पांच शतक लगे फिर भी मैच गंवा बैठा, तो इसका सबसे बड़ा कारण खराब फील्डिंग और सुस्त गेंदबाजी भी रहा. अब भारत का दूसरा मुकाबला 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. यह फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है. बुमराह ने पहले टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. हालांकि बुमराह के अलावा शार्दुल ठाकुर की भी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी तय मानी जा रही है. 

गेंद और बल्ले से निराशाजनक रहा ठाकुर का प्रदर्शन

भारत के नव नियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने शार्दुल ठाकुर का गेंदबाजी में ज्यादा उपयोग नहीं किया. इंग्लैंड की पहली पारी में भारत ने कुल 101 ओवर फेंके, लेकिन शार्दुल को सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला. वहीं दूसरी पारी में भी उन्हें 82 ओवरों में सिर्फ 10 ओवर ही डालने दिए गए. पहली पारी में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया, हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए.

भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच में हार के पीछे निचले क्रम की बल्लेबाजी भी रही. जहां पहली पारी में भारत ने 41 रन पर 7 विकेट गंवाए, तो दूसरी पारी में 35 रन पर 5 विकेट. गेंदबाजी के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में भी प्रभावित नहीं कर सके. पहली पारी में वे केवल 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में भी महज 4 रन ही जोड़ सके. वे भारतीय निचले क्रम का हिस्सा थे, जो दोनों पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट तय माना जा रहा है, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सके. 

जस्सी और ठाकुर के बाहर होने के बाद किसे मिलेगा मौका?

बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को मौका मिल सकता है. आकाश दीप अब तक भारत के लिए सात टेस्ट खेल चुके हैं, जबकि अर्शदीप को अभी तक टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. हालांकि वह भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित सदस्य हैं और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं. शार्दुल के विकल्प के तौर पर टीम मैनेजमेंट के पास नितीश कुमार रेड्डी और कुलदीप यादव के बीच चयन का विकल्प होगा. नितीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी पांच टेस्ट खेले थे और वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. दूसरी ओर कुलदीप एक विशेषज्ञ स्पिनर हैं. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कई क्रिकेट विशेषज्ञ कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश कर चुके हैं.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं

बल्लेबाजी की बात करें तो पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था. ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं है. साई सुदर्शन और करुण नायर लीड्स टेस्ट में ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन उन्हें एक और मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो टीम में जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट के लिए शामिल किया गया है और वह एजबेस्टन में लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन): 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें…

‘हमारा 19 नवंबर खराब किया था तो…’, रोहित शर्मा ने किया खुलासा 2023 विश्वकप हार के बाद का प्लान

यशस्वी जायसवाल ने क्यों छोड़े 4 कैच, अपने जमाने के धाकड़ फील्डर ने बताई अहम वजह

‘साथ देना होगा…’ बुमराह पर भारी दबाव पड़ने से भड़के शमी, सिराज-प्रसिद्ध को लगाई फटकार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel