Jasprit Bumrah Injury: आखिर जिसका डर था, वही हुआ. जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड और उनकी समस्याओं ने फिर से मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट खेलने की जानकारी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पहले ही दे चुके थे. मैनचेस्टर में तीसरा टेस्ट खेलने के बाद यह लगभग साफ था कि वह ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट में नहीं उतरेंगे. हालांकि सीरीज का नतीजा तय नहीं था, इसलिए पक्की पुष्टि नहीं हो पाई. लेकिन टॉस के समय जब कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बुमराह पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे, तो उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि वे आखिरी टेस्ट मैच में नहीं उतरे और इसका कारण बताया गया वर्कलोड, लेकिन कारण यह नहीं था.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैच खेलने के बाद शुक्रवार को टीम से रिलीज कर दिया गया. बीसीसीआई द्वारा 31 अगस्त को जारी बयान में उन्हें पांचवें टेस्ट के बीच में ही टीम से हटाने की जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया. सवाल उठे कि अगर उन्हें केवल आराम देना था तो उन्हें डगआउट में रखकर उनके अनुभव का फायदा क्यों नहीं लिया गया? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को वर्कलोड नहीं बल्कि घुटने की चोट की वजह से बाहर किया गया. वह अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब शुरू करेंगे. वहीं एक और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, “दुर्भाग्य से बुमराह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, हालांकि यह गंभीर नहीं है और सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेडिकल टीम उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.”

31 वर्षीय बुमराह जल्द ही बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. यह चोट कब लगी, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में उनका सीढ़ियों पर लंगड़ाते हुए चढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि मुश्किलों के बावजूद उन्होंने मौजूदा दौरे में 31 वर्षीय बुमराह ने तीन टेस्ट में 119.4 ओवर फेंके. इस सीरीज में बुमराह ने तीन मैचों में 26.00 की औसत से 14 विकेट लिए और दो बार पारी में पांच विकेट चटकाए. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन ओल्ड ट्रैफर्ड के चौथे टेस्ट में रहा, जहां उन्होंने सपाट पिच पर 33 ओवर की लंबी स्पेल डाली.
अब अगर यह चोट गंभीर साबित होती है, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि अगले महीने एशिया कप के साथ 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू होनी हैं. इसके अलावा, यह आठ महीने में उनकी दूसरी गंभीर चोट भी हो सकती है, जिससे बीसीसीआई उनके करियर को लेकर चिंतित है. एशिया कप 28 सितंबर को समाप्त होगा, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच होंगे. ऐसे में बुमराह को लेकर संशय के बादल जरूर मंडरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
लगातार दूसरी सीरीज हारा वेस्टइंडीज, इन खिलाड़ियों की बदौलत पाकिस्तान ने जीता तीसरा T20I मुकाबला
इंडिया-इंग्लैंड ने मिलकर रचा इतिहास, इतने शतक लगाकर 70 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराकर मचाया तहलका