23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिसने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, ICC ने उसी पर चला दिया चाबुक, जानें क्या है मामला?

Jayden Seals Fined by ICC: बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले जेडेन सील्स पर ICC ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया है. सील्स को एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है, जिससे उनके कुल डिमेरिट अंक अब दो हो गए हैं. सील्स की गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत की थी.

Jayden Seals Fined by ICC: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 मई को हुई.  ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले मुकाबले मे कैरिबियाई गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रनरअप टीम को मात्र 180 रन पर समेट दिया. इसमें सबसे बड़ा योगदान जेडेन सील्स का रहा. उन्होंने 15.5 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटक दिए. हालांकि उनकी आक्रामक गेंदबाजी पर आईसीसी ने फटकार लगाई है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सील्स पर जुर्माने के साथ-साथ एक डिमेरिट प्वाइंट भी लगाया गया है. यह 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध है, जिससे अब उनके नाम दो डिमेरिट प्वाइंट हो गए हैं.

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 55वें ओवर में हुई जब सील्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. यह कृत्य ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन माना गया, जिसमें “ऐसी भाषा, हरकत या इशारे का उपयोग करना जो बल्लेबाज को अपमानित करे या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उकसाए”, को अनुशासनहीनता माना गया है. पैट कमिंस ने अंतिम क्षणों 28 रन बनाए.

Image 338
जिसने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, icc ने उसी पर चला दिया चाबुक, जानें क्या है मामला? 3

आईसीसी ने कहा कि 23 वर्ष के सील्स ने अपराध स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. दिन का खेल खत्म होने के बाद जब सील्स से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इसका कोई बड़ा मतलब नहीं था, बस थोड़ी निराशा की अभिव्यक्ति थी. पैट ने मुझ पर कुछ अच्छे शॉट खेले थे, और मैंने बस उसे दिखाया कि ड्रेसिंग रूम किधर है, इसमें कुछ खास नहीं था.”

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का हाल

सील्स और वेस्टइंडीज के अन्य तेज गेंदबाज गुरुवार को भी एक्शन में रहे और उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रनर-अप टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. शाई होप (48) और कप्तान रोस्टन चेज (44) ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़ते हुए पहली पारी में वेस्टइंडीज को 10 रन की बढ़त दिलाई. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 190 रन पर समाप्त की.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज ने टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया और दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 92/4 तक सीमित कर दिया, जिससे उन्हें कुल 82 रनों की बढ़त मिली. सील्स ने दूसरी पारी में जोश इंग्लिस को 12 रन पर बोल्ड कर अपने मैच के कुल विकेटों की संख्या छह कर दी. ट्रेविस हेड (13) और ब्यू वेबस्टर (19) शुक्रवार को बल्लेबाजी फिर से शुरू करेंगे और मुकाबला बराबरी पर खड़ा है.

टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बड़े-बड़े नाम गायब, 2026 विश्व कप की ऐसे हो रही तैयारी

विराट कोहली के पसंदीदा शॉट को उनसे भी उम्दा खेला! शाई होप के कवर ड्राइव पर फिदा दुनिया, देखें

‘वापस सही ट्रैक पर आ जा’, सचिन की सलाह और उम्मीद ने जताई पृथ्वी की वापसी की उम्मीद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel