23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: लॉर्ड्स में 7वां, भारत के खिलाफ 11वां, रूट ने शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

Joe Root 11th Century against India Breaks Many Records: जो रूट ने एक शानदार शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 11 वां शतक पूरा किया है. वहीं टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रूट अब द्राविड़ और स्मिथ को पछाड़ कर 5वें स्थान पर आ गए हैं.

Joe Root 11th Century against India Breaks Many Records: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक शानदार शतक लगा दिया है. इस शतक के साथ टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने कई नए रिकॉर्ड अपने  नाम पर लिए हैं. रूट अभी टेस्ट में सबसे अधिक रनों के मामले में पांचवें स्थान पर हैं और उनके नाम टेस्ट में 13 हजार से अधिक रन हैं.

37 शतक रूट के नाम

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012 में की थी. उन्होने अभी तक के 13 साल के अपने सफर में कुल 156 टेस्ट मैच खेले हैं. रूट ने टेस्ट मैच में 51.01 के औसत के साथ 37 शतक लगाए हैं. रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन है. सबसे अधिक शतकों के मामले में रूट अब राहुल द्रविड़ और स्टिव स्मिथ को पछाड़कर पांचवे पायदान पर आ गए हैं. रूट के ऊपर अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा हैं. 

टेस्ट फॉर्मेट में शतक

  • सचिन तेंदुलकर- 51 शतक
  • जैक कैलिस- 45 शतक
  • रिकी पोंटिंग- 41 शतक
  • कुमार संगाकारा- 38 शतक
  • जो रूट- 37 शतक

टेस्ट में 11वां शतक भारत के खिलाफ 

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टिव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट के इस शतक के साथ रूट ने भारत के खिलाफ 11 शतक पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं. वहीं रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने करियर के 4 शतक लगाए हैं. साथ ही पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेंं 2-2 शतक रूट के नाम हैं.

इंग्लैंड में रूट ने 7000 रन अधिक रन बनाए

रूट ने इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड में खेलते हुए 7000 से अधिक रन बना लिए हैं. वह ऐसा करने  वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 6568 रन बनाए हैं जो दूसरे स्थान पर है और ग्राहम गूच 5917 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. दोनों ही खिलाड़ी काफी समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 

टेस्ट में भारत के खिलाफ 3000 रन अधिक रन

जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है जिसने भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा जो रूट ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 4000 रन का भी आकड़ा पूरा कर लिया है. रूट ऐसा करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ही यह कमाल कर पाए थे.

 से भी पढे…

IND vs ENG 3rd Test Live Score: पहली गेंद पर जो रूट रचेंगे इतिहास, भारत को विकेट की तलाश

इंडियन बॉलर्स ने नाक में दम कर दिया है, हैरान-परेशान ओली पोप ने सुनाई व्यथा

Curtis Campher: इस गेंदबाज के किया बड़ा कारनामा, पांच गेंदों में लिए 5 विकेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel