24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तूफानी गेंद पर पंत का स्टंप उड़ा और फिर गड़ गया, आर्चर ने सेलीब्रेशन में ऐसे मारी लात, देखें वीडियो

Jofra Archer clean bowled Rishabh Pant: चौथे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने भारत की पहली पारी में लोअर ऑर्डर में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. उन्होंने रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और घायल ऋषभ पंत को पवेलियन लौटाया. टूटा पैर होने के बावजूद पंत ने बहादुरी से बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में आर्चर की तेज गेंद पर बोल्ड हो गए, जिसके सेलीब्रेशन में आर्चर ने पैर से विकेट को लात मारी.

Jofra Archer clean bowled Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर ने अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से कहर बरपाया. उन्हें शुरुआती सफलता तो नहीं मिली, हालांकि भारत की पहली पारी के लोअर ऑर्डर में आर्चर ने विकेट झटके. भारत के दो अहम बल्लेबाजों समेत आर्चर ने तीन विकेट लिए. उन्होंने ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आउट किया और इंग्लैंड की वापसी में अहम भूमिका निभाई. पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत का विकेट इसमें सबसे खास रहा. शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत बैटिंग करने उतरे और उन्होंने कल की 37 रन की पारी को आगे बढ़ाते हुए 17 रन और बनाए. उन्होंने क्रीज पर उपयोगी समय व्यतीत किया. पंत का खेल के प्रति जुझारुपन और आक्रामक बल्लेबाजी टूटे पैर के बावजूद जारी रहा. उन्होंने आर्चर की गेंद पर छक्का भी जड़ा. हालांकि वे अंत में आर्चर का ही शिकार बने.

पंत का विकेट और आर्चर का सेलीब्रेशन

मैनचेस्टर टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने भारतीय पारी का 113वां ओवर डाला. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी, जो ऑफ स्टंप के पास से स्विंग होकर अंदर आई. पंत उसे डिफेंड करने की कोशिश में चूक गए और गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई. गेंद इतनी तेजी से लगी कि स्टंप हवा में उड़ता हुआ काफी दूर जाकर गिरा और वापस गड़ गया. पंत, जो चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे थे, इस तरीके से आउट होकर बेहद निराश दिखे. मोहम्मद सिराज ने उन्हें सांत्वना देते हुए पीठ थपथपाई. पंत को आउट करने के बाद जोफ्रा आर्चर बेहद जोशीले अंदाज में जश्न मनाते नजर आए. उन्होंने गड़े हुए स्टंप पर लात मारकर गिराया. यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पंत ने अपनी जुझारू पारी में 75 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वे 349 के स्कोर पर 9वें विकेट के रूप में आउट हुए. वहीं भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और पंत (54) ने उपयोगी पारियां खेलीं. लोअर ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं चला. इंग्लैंड की ओर से आर्चर के 3 विकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके.

इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

वहीं पहली पारी में भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. दोनों ओपनर जैक क्रॉली (84) और बेन डकेट (94) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की. भारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने क्रॉली को आउट कर, तो दूसरी सफलता डेब्यूटांट अंशुल कंबोज ने दिलाई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं और इंग्लैंड अभी भी भारत से 133 रन पीछे है. 

ये भी पढ़ें:-

41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो

Asia Cup: यूएई में एशिया कप की मेजबानी करेगा BCCI, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, दोहरे मुकाबले की संभावना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel