27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोफ्रा आर्चर ने बताया इंग्लैंड का ‘लॉर्ड्स प्लान’, ऋषभ पंत को आउट करने के बाद क्या बोले? राज से उठाया पर्दा

Jofra Archer on England Sledging Plan and spat with Rishabh Pant: भारत-इंग्लैेड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में स्लेजिंग, छींटाकशी और विवादों की भरमार रही. शुभमन गिल से शुरू हुआ मामला अंत में पंत के विकेट तक चला. हाालांकि मामला इसके बाद भी समाप्त नहीं हुआ. विकेट के लिए इंग्लैंड ने बेहद आक्रामक रणनीति अपनाई.

Jofra Archer on England Sledging Plan and spat with Rishabh Pant: चार साल बाद चोटों से उबरकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे आर्चर ने पांचवें दिन भारत को करारा झटका दिया. भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने थे और उसके छह विकेट शेष थे. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत इस सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. हेडिंग्ले में दो शतक और लॉर्ड्स की पहली पारी में 78 रन बना चुके थे. उन्होंने आखिरी दिन की शुरुआत भी आक्रामक अंदाज में की और आर्चर की गेंद को लॉन्ग ऑन की बाउंड्री के पार पहुंचाया. लेकिन दो गेंद बाद ही आर्चर ने बदला ले लिया. उन्होंने लगभग 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक तेज गेंद फेंकी, जो पिच पर से बाहर की ओर मूव हुई और पंत का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. इसके बाद आर्चर ने जश्न के दौरान पंत की ओर मुड़ते हुए कुछ तीखे शब्द कहे. 

मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए आर्चर ने बताया, “यह गर्व का पल नहीं था, लेकिन मैंने बस इतना कहा, ‘अब इसे चार्ज करो (यानी अब मार के दिखाओ)”. आर्चर ने आगे बताया कि दरअसल आज सुबह वे संघर्ष कर रहे थे, उनकी बॉल फुल लेंथ जा रही थी. ऐसे ही एक फुल लेंथ पर ऋषभ ने चौका मारा और जाने के लिए कहा. हालांकि जब गेंद सही जगह गई और विकेट मिला तो खुशी हुई. 

लॉर्ड्स में क्या था इंग्लैंड का प्लान

हालांकि इस बर्ताव के चलते आर्चर को मैच रेफरी के सामने पेश होना पड़ सकता है, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंग्लैंड की आक्रामकता एक रणनीतिक फैसला था. टीम को लगा कि अब तक वे बहुत ज्यादा नरम रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह एक सामूहिक निर्णय था. हम सबने कल एक साथ बैठकर कहा कि हम कुछ ज्यादा ही अच्छे बन रहे हैं. जब हम बाहर जाते हैं, तो दूसरी टीमें हमारे साथ इतनी अच्छी नहीं होतीं. इसलिए हमने थोड़ा तेवर दिखाने की कोशिश की. कौन जाने, शायद यही वजह रही हो कि आज फील्ड पर हमारी एनर्जी अलग थी.”

मैच में कितने विवाद हुए

तीसरा टेस्ट मैच एक क्लासिक की तरह याद रखा जाएगा, जहां इंग्लैंड ने रवींद्र जडेजा और भारत के टेल एंड के संघर्ष को पछाड़ते हुए 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच टकराव भी देखने को मिला. तीसरे दिन के अंत में जैक क्रॉली के टाइम वेस्टिंग को लेकर भारत के कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें अपशब्द के साथ हिम्मद दिखाने की बात कह दी थी. अगली सुबह मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने के बाद उनसे टकराव किया, जिसके लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा.

आखिरकार जीता इंग्लैंड

हालांकि इंग्लैंड की यह आक्रामक रणनीति काम आई और उसने भारत को 193 रन के लक्ष्य को मुश्किल बना दिया. लगातार और हर खिलाड़ी को उन्होंने स्लेज किया. भारत का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका, सिवाय रवींद्र जडेजा के. उन्होंने भारत के लिए 181 गेदों पर 61 रनों का योगदान दिया और अंत तक नाबाद रहे. उनकी पारी की बदौलत भारत 170 रन ही बना सका और 22 रन से मुकाबले को गंवा दिया. अब इस जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. 

कालजयी! 7 घंटे 53 मिनट में सर जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

गिल कमजोर, वहीं स्टोक्स जैसा कप्तान… भारत की हार पर माइकल वॉन ने छिड़का नमक

पुराना गया अब नया चाहिए, हार के बाद टीम इंडिया को किसकी जरूरत? नासिर हुसैन ने बताया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel