Jofra Archer Cheating Viral Video: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल से अधिक समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है, और वह भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत के खिलाफ. चोटों और फिटनेस समस्याओं से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद, आर्चर की यह वापसी इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. IND vs ENG 3rd Test के दूसरे दिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर यह साबित कर दिया कि उनमें अब भी वही धार बाकी है. तेज गति और बेहतरीन लाइन-लेंथ के दम पर उन्होंने जायसवाल को चकमा दिया और विकेट चटकाया.
हालांकि मैदान पर उनके प्रदर्शन की तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है और अब कई क्रिकेट प्रेमी इस पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में दिख रही यह हरकत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैंपरिंग) की श्रेणी में आती है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साउथैंप्टन में खेले गए इस मैच के इस वीडियो में जोफ्रा आर्चर को गेंद को अपनी सोने की चेन पर रगड़ते हुए देखा जा सकता है.
https://t.co/h039Y7Qofj pic.twitter.com/45MNRqS9wW
— Bishontherockz (@BishOnTheRockx) July 11, 2025
आईसीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, गेंद की सतह को किसी भी बाहरी वस्तु या उपकरण से बदलना सख्त रूप से मना है. खिलाड़ी गेंद को केवल अपने पसीने या लार से चमका सकते हैं, वह भी अंपायर की निगरानी में. धातु की वस्तु जैसे कि चेन, घड़ी या अंगूठी से गेंद को रगड़ना नियमों का उल्लंघन माना जाता है और इसके लिए खिलाड़ी को दंडित किया जा सकता है. इस तरह के मामलों में खिलाड़ी पर जुर्माना, मैच फीस में कटौती या मैच से प्रतिबंध तक लगाया जा सकता है.
दरअसल यह विवाद, तब शुरू हुआ जब एक क्रिकेट प्रशंसक और तकनीक पर गौर करने वाले यूजर ने कहा कि आप मैदान पर इतने भारी सामान/गहने कैसे ले जाने देते हैं? जाँच के लिए तो बहुत सारे कैमरे लगे हैं, लेकिन गेंद को खरोंचने के लिए इनका इस्तेमाल करने की इजाजत ही क्यों दी जाए? खासकर जब वो पहले भी इसी काम के लिए इनका इस्तेमाल कर चुका हो. शायद भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने आर्चर पर इस तरह के कृत्य को फिर से देखा हो. आर्चर गले में काफी मोटी चेन पहनते हैं.
How do you allow such heavy duty accessories/jewelry on the field ? There are a lots of cameras around to check, but why to even give that chance of using it for scuffing up the ball? Especially when the guy has already used it for that purpose in the past.
— Bishontherockz (@BishOnTheRockx) July 11, 2025
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स का मानना है कि आर्चर ने जानबूझकर गेंद से छेड़छाड़ की, जिससे गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है. वहीं, कुछ लोग इसे मामूली घटना मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एक अनजाने में हुई गलती हो सकती है. हालांकि अभी तक लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर ने ऐसी कोई संदिग्ध हरकत नहीं की है, लेकिन वायरल वीडियो ने एक बार फिर क्रिकेट में ‘बॉल टैंपरिंग’ को लेकर बहस को हवा दे दी है. इस पूरे घटनाक्रम ने क्रिकेट जगत का ध्यान आर्चर के प्रदर्शन से हटाकर उनके पुराने व्यवहार पर खींच लिया है.
‘150 किमी/घंटे की रफ्तार से’, केएल राहुल के फैन हुए अनिल कुंबले, आखिर लॉर्ड्स में ऐसा क्या कर दिया?
प्रैंकबॉल! ‘उन्होंने धोखा दिया’, इंग्लैंड टीम के ऊपर अश्विन ने कसा तंज, इस रणनीति की आलोचना की
6, 4, 4, 2, 6 पोलार्ड ने मचाया कहर, MI ने सुपर किंग्स को हारकर कटाया फाइनल का टिकट