23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोफ्रा आर्चर करते हैं चीटिंग, विकेट लेने के लिए सोने की चेन का सहारा, वायरल हुआ वीडियो

Jofra Archer Cheating: चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया. चोटों से उबरने के बाद उनकी तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने साबित कर दिया कि वे अभी भी उतने ही खतरनाक हैं. हालांकि इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा लग रहा है, जैसे वे गेंद से अनुचित लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

Jofra Archer Cheating Viral Video: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल से अधिक समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है, और वह भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत के खिलाफ. चोटों और फिटनेस समस्याओं से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद, आर्चर की यह वापसी इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. IND vs ENG 3rd Test के दूसरे दिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर यह साबित कर दिया कि उनमें अब भी वही धार बाकी है. तेज गति और बेहतरीन लाइन-लेंथ के दम पर उन्होंने जायसवाल को चकमा दिया और विकेट चटकाया.

हालांकि मैदान पर उनके प्रदर्शन की तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है और अब कई क्रिकेट प्रेमी इस पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में दिख रही यह हरकत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैंपरिंग) की श्रेणी में आती है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साउथैंप्टन में खेले गए इस मैच के इस वीडियो में जोफ्रा आर्चर को गेंद को अपनी सोने की चेन पर रगड़ते हुए देखा जा सकता है.

आईसीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, गेंद की सतह को किसी भी बाहरी वस्तु या उपकरण से बदलना सख्त रूप से मना है. खिलाड़ी गेंद को केवल अपने पसीने या लार से चमका सकते हैं, वह भी अंपायर की निगरानी में. धातु की वस्तु जैसे कि चेन, घड़ी या अंगूठी से गेंद को रगड़ना नियमों का उल्लंघन माना जाता है और इसके लिए खिलाड़ी को दंडित किया जा सकता है. इस तरह के मामलों में खिलाड़ी पर जुर्माना, मैच फीस में कटौती या मैच से प्रतिबंध तक लगाया जा सकता है.

दरअसल यह विवाद, तब शुरू हुआ जब एक क्रिकेट प्रशंसक और तकनीक पर गौर करने वाले यूजर ने कहा कि आप मैदान पर इतने भारी सामान/गहने कैसे ले जाने देते हैं? जाँच के लिए तो बहुत सारे कैमरे लगे हैं, लेकिन गेंद को खरोंचने के लिए इनका इस्तेमाल करने की इजाजत ही क्यों दी जाए? खासकर जब वो पहले भी इसी काम के लिए इनका इस्तेमाल कर चुका हो. शायद भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने आर्चर पर इस तरह के कृत्य को फिर से देखा हो. आर्चर गले में काफी मोटी चेन पहनते हैं. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स का मानना है कि आर्चर ने जानबूझकर गेंद से छेड़छाड़ की, जिससे गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है. वहीं, कुछ लोग इसे मामूली घटना मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एक अनजाने में हुई गलती हो सकती है. हालांकि अभी तक लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर ने ऐसी कोई संदिग्ध हरकत नहीं की है, लेकिन वायरल वीडियो ने एक बार फिर क्रिकेट में ‘बॉल टैंपरिंग’ को लेकर बहस को हवा दे दी है. इस पूरे घटनाक्रम ने क्रिकेट जगत का ध्यान आर्चर के प्रदर्शन से हटाकर उनके पुराने व्यवहार पर खींच लिया है. 

‘150 किमी/घंटे की रफ्तार से’, केएल राहुल के फैन हुए अनिल कुंबले, आखिर लॉर्ड्स में ऐसा क्या कर दिया?

प्रैंकबॉल! ‘उन्होंने धोखा दिया’, इंग्लैंड टीम के ऊपर अश्विन ने कसा तंज, इस रणनीति की आलोचना की

6, 4, 4, 2, 6 पोलार्ड ने मचाया कहर, MI ने सुपर किंग्स को हारकर कटाया फाइनल का टिकट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel