24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बटलर ने रच दिया इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज, गेल और विराट की लिस्ट में हुए शामिल

Jos Buttler Creates History: जोस बटलर टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने दुनिया भर की लीग में हिस्सा लिया है. अब उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अब तक केवल 6 बल्लेबाज ही हासिल कर पाए हैं.

Jos Buttler Creates History: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने हाल ही में वाइटैलिटी ब्लास्ट 2025 के एक मुकाबले में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ 13,000 रन का आंकड़ा पार किया. यह मुकाबला गुरुवार को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया, जहां बटलर ने 46 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी में 174 रन तक पहुंचाया.

इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 42 रन बनाए, जबकि कीटन जेनिंग्स सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए. बटलर ने आकर पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी20 फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी हैं. इस पारी में बटलर ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते लंकाशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए. जवाब में यॉर्कशायर की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई और लंकाशायर ने 21 रनों से जीत दर्ज की.

बटलर का टी20 स्टैट्स

बटलर टी20 क्रिकेट में 13,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. 2009 से अब तक उन्होंने 457 टी20 मुकाबलों की 431 पारियों में 35.74 की औसत और 145.97 की स्ट्राइक रेट से 13046 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से यह मुकाम एलेक्स हेल्स ने हासिल किया था, जिन्होंने 13814 रन बनाए हैं. हेल्स ने अब तक 503 टी20 मैचों में 29.90 की औसत से ये रन बनाए हैं, जिनमें सात शतक और 87 अर्धशतक शामिल हैं. 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस उपलब्धि के साथ वह क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं. टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल शीर्ष पर हैं. उनके बाद कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और अब जोस बटलर हैं.

क्रिस गेल – 14562 रन

कीरोन पोलार्ड – 13854 रन

एलेक्स हेल्स – 13814 रन

शोएब मलिक – 13571 रन

विराट कोहली – 13543 रन

डेविड वॉर्नर – 13395 रन

जोस बटलर – 13046 रन

दुनिया भर की लीग में खेल चुके हैं बटलर

बटलर दुनिया की लगभग सभी प्रमुख टी20 लीग्स में खेल चुके हैं और हर जगह उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता है. बटलर का रिकॉर्ड आईपीएल में भी शानदार रहा है. IPL 2025 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेले और 14 मैचों में लगभग 60 की औसत से 538 रन बनाए, जिससे उनकी फॉर्म और निरंतरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

IPL से 1.10 करोड़, तो BCCI से कितना कमा रहे वैभव सूर्यवंशी? इंग्लैंड दौरे पर एक मैच में इतनी मिल रही रकम

चौथा टेस्ट जीतना है तो टीम में करो ये बदलाव, अजिंक्य रहाणे ने गिल को दी लाख टके की सलाह

‘हम लकी हैं कि वो हमारे…’, मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल, कोच गंभीर ने भी जताई सहमति

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel