Kane Williamson on Virat Kohli Retirement: सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक ठहराव का दौर आया. लेकिन युवा कंधों ने इसकी जिम्मेदारी बखूबी निभाया, जिसमें दुनिया के चार खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट की लोकप्रियता को ऊंचाई तक पहुंचाया. इसमें भारत के विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नाम लिया जाता है. 2014 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने इन खिलाड़ियों के लिए ‘फैब फोर’ शब्द को गढ़ा. फैब फोर में कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने संन्यास लिया और इस बात ने 34 वर्षीय विलियमसन को भी ‘अंत बिंदु’ के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया.
केन विलियमसन ने विराट कोहली के संन्यास पर ‘द गार्जियन’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, ‘ओह, अब एक अंत बिंदु है.’ क्योंकि इससे पहले आप बस सफर में होते हैं, एक लक्ष्य की ओर बढ़ रहे होते हैं. ये सफर इन बाकी तीन खिलाड़ियों से जुड़ा नहीं था, लेकिन हम सभी एक ही समय में खेल रहे थे, एक-दूसरे के खिलाफ लंबे समय से मुकाबला करते आ रहे हैं और हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. तो फिर आप थोड़ा रिफ्लेक्ट करना शुरू कर देते हो. मैं विराट को काफी अच्छे से जानता हूं, हमने वर्षों में काफी बातचीत की है, लेकिन तब आपको यह एहसास होता है कि हम सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं हैं, बल्कि इंसान भी हैं और जीवन की परिस्थितियाँ बदलती रहती हैं.”
विराट कोहली विश्व क्रिकेट के लिए क्या हैं?
विलियमसन ने टॉक स्पोर्ट्स पर बात करते हुए विराट के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि जब आप सिर्फ क्रिकेट का हिस्सा नहीं होते, बल्कि विराट जैसे खिलाड़ी होते हैं, तो वह पूरी टीम होते हैं, है न? आप बस यह मान लेते हैं कि चीजें हमेशा के लिए रहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता. एक समय ऐसा आता है जब खेल और खासकर अंतरराष्ट्रीय खेल में बहुत कुछ होता है. इससे बहुत नुकसान होता है और इसके लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है. वह ऊर्जा जो उन्होंने खेल में लाई है और जिस तरह से उन्होंने इतने वर्षों में सभी प्रारूपों में खेल को आगे बढ़ाया है, वह बहुत बड़ी बात है. जब आप पीछे बैठकर इसके बारे में सोचते हैं, तो आप इंसान हैं और आप निर्णय लेते हैं और जीवन के निर्णय लेते हैं. जाहिर है, हमारे खेल में वह एक वर्ल्ड लीडर और एक पूर्ण किंवदंती और एक शानदार इंसान है। हम अंडर-19 में एक साथ बड़े हुए हैं और कुछ मामलों में इन समानांतर रेखाओं का पालन किया है, लेकिन अलग-अलग दुनिया में.”

केन विलियमसन और विराट कोहली का टेस्ट करियर
इस चौकड़ी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में इन चारों बल्लेबाजों में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस महीने की शुरुआत में 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाकर संन्यास लेने वाले विराट कोहली के मुकाबले विलियमसन ने अब तक 105 टेस्ट में 9,276 रन बनाए हैं. इस सूची में वह स्टीव स्मिथ (116 टेस्ट में 10,271 रन) और जो रूट (153 टेस्ट में 13,006 रन) से पीछे हैं.
टेस्ट क्रिकेट ही इस खेल की आत्मा है
वहीं रेड-बॉल क्रिकेट को लेकर विलियमसन ने कहा, “अब मौकों की कोई कमी नहीं है और यह एक बेहतरीन बात है. लेकिन मेरी असली चाहत रेड-बॉल क्रिकेट की थी, वही मेरी महत्वाकांक्षा थी जब मैं बड़ा हो रहा था. दूसरी ओर, व्हाइट-बॉल फॉर्मेट्स आते हैं और जल्दी चले जाते हैं और उसमें बहुत कुछ चल रहा होता है, जो शानदार अवसर देते हैं. लेकिन जब मैं क्रिकेट की आत्मा की बात करता हूं, तो वह आज भी मेरे लिए रेड-बॉल क्रिकेट ही है.”
विराट कोहली से आगे निकलने का है मौका
टेस्ट में 54.88 के औसत से रन बना रहे विलियमसन वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 17वें स्थान पर हैं, जहां सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि विलियमसन अब भी सक्रिय है. न्यूजीलैंड की अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर होगी, जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इस दौरे पर विलियमसन विराट कोहली को पीछे छोड़कर जरूर आगे निकल जाएंगे.
IPL 2025 में विराट और वार्नर क्लब में साई सुदर्शन की एंट्री, आईपीएल के एक सीजन में बनाए इतने रन
जयवर्धने दे रहे थे सलाह, जसप्रीत ने किया अनसुना, फिर दिखाई अपने बाजुओं का दम, हैरान रह गए कोच