Karun Nair and Jitesh Sharma set to Leave Vidarbha: 2024-25 घरेलू सीजन में विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी जीती, विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता रही और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी. वही विदर्भ की टीम घरेलू सत्र के आगामी सीजन से पहले अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों को खो सकती है. करुण नायर और जितेश शर्मा सेंट्रल जोन की इस टीम के बल्लेबाजी स्तंभ रहे हैं चाहे रेड-बॉल हो या व्हाइट-बॉल. अब दोनों ने विदर्भ से अलग होने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय जितेश शर्मा ने बड़ौदा जाने का फैसला किया है, जबकि 33 वर्षीय करुण नायर के अपने घरेलू राज्य कर्नाटक लौटने की संभावना है. पिछले सीजन में विदर्भ की सफलता में इन दोनों खिलाड़ियों के योगदान को महत्वपूर्ण माना गया, खासकर नायर का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा.
करुण नायर घरेलू टीम कर्नाटक जाएंगे
रणजी ट्रॉफी में नायर ने 863 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में चौथा सबसे अधिक स्कोर था, और विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 2023-24 सीजन से पहले कर्नाटक छोड़ दिया था, लेकिन अब पारिवारिक और निजी कारणों से कर्नाटक लौटने की योजना बना रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सूत्रों ने इस वापसी की प्रबल संभावना की पुष्टि की है. चूंकि नायर अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और 8 वर्षों के अंतराल के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी के करीब हैं, इस वजह से इस वेबसाइट ने उनसे सीधे टिप्पणी नहीं मांगी है. नायर ने पिछले सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी.
जितेश लौटेंगे बड़ौदा
वहीं जितेश शर्मा का बड़ौदा जाना लगभग तय है. बड़ौदा क्रिकेट संघ (BCA) के सूत्रों ने बताया कि ट्रांसफर 1-2 दिनों में पूरा हो सकता है. जितेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में नायर की कप्तानी में खेले थे, लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कोई मैच नहीं खेला. हालांकि, उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें फाइनल सहित कई मैच जिताऊ पारियां शामिल रहीं. BCA अधिकारियों के अनुसार, जितेश बड़ौदा के लिए रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल दोनों प्रारूपों में खेलेंगे. उनसे संपर्क नहीं हो सका, हालांकि क्रिकबज़ ने उन्हें संदेश भेजा है.
पिछले सीजन में कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर विदर्भ को हराया था, लेकिन SMAT में नॉकआउट तक नहीं पहुंच सके. रणजी ट्रॉफी में भी कर्नाटक नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया. वहीं, बड़ौदा SMAT के सेमीफाइनल, विजय हजारे के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचा था और रणजी ट्रॉफी में उसका सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया था.
‘BCCI बड़ी गलती कर चुका, अब दोबारा ये न करे’, सुदर्शन से पहले इस खिलाड़ी को मौका दो; मोहम्मद कैफ
सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, IND vs ENG में यह टीम 3-1 से जीतेगी सीरीज