24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: केरल पर गुजरात का पलड़ा भारी, जानें कहां देख पाएंगे लाइव मुकबला

Ranji Trophy Semi Final: रणजी ट्रॉफी के दूसरे सीजन का सेमीफाइनल मैच कल 17 फरवरी, सोमवार को अहमदाबाद में शुरू होगा. फाइनल में जान के लिए पहला मुकाबला केरल और गुजरात के बीच खेला जाएगा. Kerala vs Gujrat.

Ranji Trophy Semi Final: रणजी ट्रॉफी के दूसरे सीजन का सेमीफाइनल मैच कल 17 फरवरी, सोमवार को अहमदाबाद में शुरू होगा. पूर्व चैंपियन और मेजबान गुजरात अपने आक्रामक खेल और मजबूत बल्लेबाजी के कारण केरल के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. गुजरात 2016-17 का चैंपियन है लेकिन वह 2019-20 के सत्र के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. उसने राजकोट में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. Kerala vs Gujrat.

गुजरात की सेमीफाइनल तक की राह में उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उर्विल ने पिछले मैच में 140 रन बनाए थे जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक था. जयमीत ने भी इस मैच में शतक लगाया था जिससे गुजरात ने अपनी पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जयमीत ने इस सत्र में गुजरात की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 48.50 की औसत से 582 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. मनन भी 570 रन बनाकर जयमीत से ज्यादा पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है और उनके नाम पर दो शतक दर्ज हैं.

केरल की टीम में बल्लेबाजों का रहा बोलबाला

वहीं सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल की टीम के लिए अभी तक का सफर काफी भावनात्मक रहा है. उसने क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर पर पहली पारी में एक रन की बढ़त हासिल करने के दम पर दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल में केरल के सामने 399 रन का चुनौती पूर्ण लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प का शानदार नमूना पेश करके मैच को ड्रॉ करा कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. इस मैच में सलमान निजार और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने लगभग 43 ओवर में सातवें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी करके जम्मू कश्मीर की उम्मीद पर पानी फेरा था.

निजार इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 112 रन बनाए थे और अगर केरल को अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उन्हें फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. गेंदबाजी में केरल की तरफ से एमडी निधिश ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 10 विकेट लिए थे. उनके नाम पर इस सत्र में अभी तक 22 विकेट दर्ज हैं. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी ऑलराउंडर जलज सक्सेना की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी.

गुजरात बनाम केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 सेमीफाइनल कहां होगा?

गुजरात बनाम केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 सेमीफाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में खेला जाएगा .

सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

यह मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. आप गुजरात बनाम केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 सेमीफाइनल को जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

गुजरात: प्रियांक पांचाल, आर्या देसाई, सिद्धार्थ देसाई, मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, प्रियजीतसिंह जडेजा, ऋषि पटेल, आदित्य उदयकुमार पटेल, रिंकेश वाघेला, उमंग कुमार, तेजस पटेल, हेमांग पटेल, हेत पटेल, क्षितिज पटेल.

केरल: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुम्मल, शॉन रोजर, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, सलमान निज़ार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल, बासिल थम्पी, वैसाख चंद्रन, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, फाजिल फानूस, वाथसल गोविंद, कृष्णा प्रसाद और आनंद कृष्णन.

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से गेंदबाज बरपाएंगे कहर, ब्रेट ली ने चुने टॉप फोर, भारत के इस गेंदबाज को रखा नंबर 1

‘मैं उसे गले लगाउंगा, मैं बस बैठकर रोऊंगा’, बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे शिखर धवन, कह दी दिल की सारी बात

भाषा के इनपुट के साथ.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel