Keshav Maharaj Scripts History for South Africa: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता दक्षिण अफ्रीकी टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है. उसे इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का पहला मैच 29 जून से बुलावायो में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका ने दिखा दिया कि क्यों वे चैंपियन हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज ने 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और मैच के दूसरे दिन जिम्बाब्वे को 251 रन पर ढेर कर दिया. इसमें साउथ अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने 16.4 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए इतिहास रच दिया.
रविवार को अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत महाराज टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की. 35 वर्षीय महाराज पिछले नौ वर्षों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान वह धीरे-धीरे टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह मील का पत्थर तब छुआ जब उन्होंने 34वें ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन को स्टंप आउट करवाया, जिसे विकेटकीपर काइल वेर्रायने ने पूरा किया. उन्होंने जिम्बाब्वे के शतकवीर सीन विलियम्स (137 रन) और तनाका चिवांगा को भी अपना शिकार बनाया.
HISTORY MADE! 🙌🔥
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 29, 2025
Keshav Maharaj claims his 200th Test wicket, the very first South African spinner to reach this milestone 🏏.
A monumental milestone for our world-class left-arm spinner, written into the history books with pride and passion! 🇿🇦💪
This one’s for the ages,… pic.twitter.com/RrIOLOrc8v
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 8 गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन वे सभी तेज गेंदबाज थे. केशव महाराज पहले स्पिनर हैं, जिन्होंने 200 विकेटों का आंकड़ा पार किया है. प्रोटियाज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टेन के नाम पर 439 शिकार हैं, जबकि दूसरे नंबर पर शॉन पोलॉक हैं, जिन्होंने 421 विकेट लिए थे. बाएं हाथ के स्पिनर महाराज अब 59 टेस्ट मैचों में 202 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम 11 बार पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है. महाराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 166 मैचों में 631 विकेट ले चुके हैं.
ZIM vs SA 1st मैच का अब तक हाल
मैच की बात करें, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 पर घोषित की थी, जिसमें लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने डेब्यू मैच में 153 रन बनाकर इतिहास रचा, उनके साथ ही कॉर्बिन बॉश ने भी सेंचुरी जड़ी और इसी मैच में अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने भी सबसे तेज साउथ अफ्रीकी फिफ्टी भी जड़ दी. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 251 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका की लीड 216 रन की हो चुकी है और वह बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.
नेट पर हरप्रीत बरार की मौजूदगी ने सभी को चौंकाया, गिल का है इसमें हाथ
‘मेरा बैट किसने तोड़ा?’ नेट पर सिराज ने दिखाया गुस्सा तो हंस पड़े टीम के साथी
Shefali Jariwala की मौत के बाद, भारतीय क्रिकेटर के साथ डांस का पुराना वीडियो वायरल