Kevin Pietersen Challenge: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मौजूदा क्रिकेट पर बड़ा बयान देकर बहस छेड़ दी है. उनका कहना है कि आज के दौर में बल्लेबाजी पहले की तुलना में काफी आसान हो गई है और इसके पीछे मुख्य वजह है टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों की गेंदबाजी स्तर में गिरावट. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शनिवार को पीटरसन ने यह बयान साझा किया, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चाओं का नया दौर शुरू कर दिया है. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. रूट (13409 रन) अब सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके नाम 15,921 टेस्ट रन दर्ज हैं.
“आज की बल्लेबाजी कहीं ज्यादा आसान”
पीटरसन ने एक्स पर लिखा, “मुझ पर चिल्लाइए मत, लेकिन आजकल बल्लेबाजी करना 20-25 साल पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो गया है. शायद तब बल्लेबाजी करना आज की तुलना में दोगुना मुश्किल था.” केविन पीटरसन का यह बयान केवल आंकड़ों या भावनाओं पर आधारित नहीं, बल्कि उनके अनुभव पर टिका है. उन्होंने 2005 से 2013 के बीच इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 एकदिवसीय और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 47.28 की औसत से 8,181 रन बनाए. पीटरसन उस दौर में खेले जब विश्व क्रिकेट में कई दिग्गज और खतरनाक गेंदबाज सक्रिय थे.
“इन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना चुनौती था”
अपनी बात को पुख्ता करने के लिए पीटरसन ने उस दौर के गेंदबाजों की एक लंबी सूची भी साझा की और मौजूदा दौर के प्रशंसकों को चुनौती दी कि वे आज के समय के ऐसे दस गेंदबाजों के नाम बताएं जो इन दिग्गजों की टक्कर के हों. उन्होंने लिखा, “वकार, शोएब, अकरम, मुश्ताक, कुंबले, श्रीनाथ, हरभजन, डोनाल्ड, पोलाक, क्लूजनर, गॉ, मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जेसन गिलेस्पी, शेन बॉन्ड, डेनियल विटोरी, क्रिस केर्न्स, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श और यह सूची और भी लंबी हो सकती है.” इसके बाद उन्होंने फैंस से सवाल किया, “मैंने ऊपर 22 गेंदबाजों के नाम गिनाए हैं. कृपया मुझे वर्तमान समय के 10 ऐसे गेंदबाजों के नाम बताइए जो इनमें से किसी की भी बराबरी कर सकें.”
Don’t shout at me but batting these days is way easier than 20/25 years ago! Probably twice as hard back then!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 26, 2025
Waqar, Shoaib, Akram, Mushtaq, Kumble, Srinath, Harbhajan, Donald, Pollock, Klusener, Gough, McGrath, Lee, Warne, Gillespie, Bond, Vettori, Cairns, Vaas, Murali,…
क्या मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है?
पीटरसन के इस बयान ने क्रिकेट विश्लेषकों को सोचने पर मजबूर कर सकता है. हालांकि मौजूदा समय में भी पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज खेल रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या इनका आक्रमण उस दौर जितना खतरनाक है? यह भी देखा गया है कि पिछले एक दशक में बल्लेबाजों की तकनीक में सुधार, बेहतर बैट्स, पिचों की कंडीशनिंग और नियमों में बदलाव से भी बल्लेबाजी को आसान बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेट में ड्रा की संभावनाएं कम हुई हैं और रनों का औसत बढ़ा है.
ये भी पढ़ें:-
बुमराह को ये क्या हुआ? रफ्तार गायब, एवरेज इतना ज्यादा, टीम इंडिया के लिए मुसीबत ही मुसीबत