24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोलार्ड ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम, पास भी नहीं फटकता दूसरा खिलाड़ी

Kieron Pollard World Record in T20 Cricket: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. वह 700 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क की ओर से MLC 2025 में खेलते हुए पूरा किया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उन्होंने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Kieron Pollard World Record in T20 Cricket: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर छू लिया है. पोलार्ड अब टी-20 फॉर्मेट में 700 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने यह उपलब्धि अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दौरान एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए हासिल की, जब वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ मैदान पर उतरे. इस आंकड़े के बाद पोलार्ड टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

पोलार्ड ने इस मैच से पहले 699 टी20 मैच खेले थे, 700 मैचों के शानदार आंकड़े वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ड्वेन ब्रावो से वे पूरे 118 मुकाबले आगे हैं. फिलहाल पोलार्ड की टीम की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं और यह सीजन अमेरिका की धरती पर वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए बेहद खास साबित हो रहा है.

अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा मैच

ड्वेन ब्रावो ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 582 मैच खेले हैं. इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 557 टी-20 मैच दर्ज हैं. चौथे स्थान पर 556 मैचों के साथ वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम आता है, जबकि पांचवें स्थान पर एक और कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक 551 मुकाबले खेले हैं.

विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

1. कीरोन पोलार्ड- 700 मैच

2. डीजे ब्रावो- 582 मैच

3. शोएब मलिक- 557 मैच

4. आंद्र रसेल- 556 मैच

5. सुनील नरेन- 551 मैच

6. डेविड मिलर- 530 मैच

7. एलेक्स हेल्स- 500 मैच

पोलार्ड का टी20 करियर

2022 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कीरोन पोलार्ड ने टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए 101 मैच खेले. उन्होंने 189 आईपीएल मैचों में भी शिरकत की. उनकी ऑलराउंड क्षमताएं और विश्वभर में विभिन्न लीगों में निरंतर प्रदर्शन उन्हें टी-20 के सबसे भरोसेमंद सितारों में शुमार करती हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 150.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 13,664 रन और 328 विकेट दर्ज हैं, जो उन्हें टी-20 क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनाते हैं. पोलार्ड के नाम पर 1 शतक और 61 अर्धशतक भी दर्ज हैं. 

मेजर लीग क्रिकेट 2025 मैच का हाल

वहीं मेजर लीग क्रिकेट 2025 की बात करें, तो एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. पोलार्ड ने गेंद से 2 विकेट झटके और बल्लेबाजी में सिर्फ 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे, हालांकि उनकी टीम को 47 रन से हार झेलनी पड़ी. अब तक इस सीजन में उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 32.33 के औसत और 190.19 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं. 

उनके पास ताकत थी, समर्थन था, इसलिए…, जय शाह पर पहली बार बोले गांगुली, बताया BCCI में कैसा था दोनों का तालमेल

दो शतक लगाने वाले ऋषभ पंत पर ICC की नजर टेढ़ी, 24 महीने बाद इस गलती पर मिली फटकार-सजा 

शतक से चूके पाकिस्तानी के साथ खेल रहे ईशान, नाम पर हुआ डिस्कशन, तिलक वर्मा शतक के नजदीक; County Cricket बिग मोमेंट्स

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel