KL Rahul Consoles Karun Nair: करुण नायर ने आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. डियर क्रिकेट से मिले मौके के लिए एक नए सिरे से शुरुआत की उम्मीद के साथ करुण ने इंग्लैंड में कदम रखा. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन को दोहराने के लिए इंग्लैंड दौरे के पहले तीनों मैचों में करुण को मौका दिया गया. लेकिन पहले तीन टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नायर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. उन्होंने छह पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 131 रन बनाए, जिसके बाद टीम प्रबंधन ने उनकी जगह बी. साई सुदर्शन को मौका दिया.
जब करुण को टीम से बाहर किया गया, तो शायद वे अंदर से टूट गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में भावुक करुण नायर को आंसू बहाते हुए देखा गया, वहीं उनके बचपन के दोस्त और स्टार क्रिकेटर केएल राहुल उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर एक क्रिकेटर के संघर्ष भरे सफर के बेहद भावनात्मक पल को बयां करती है. नायर ने इस टीम में वापसी के लिए 8 साल का लंबा इंतजार किया, लेकिन तीन मैचों में उनके संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. (KL Rahul Consoles Karun Nair after getting dropped from Indian Team)
Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled.. probably he is talking about Retirement pic.twitter.com/MSXkRPRzz8
— 🏏 (@Crickaith) July 23, 2025
करुण की वापसी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिहाज से निराशाजनक रही. हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बना पाए. इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट में बरकरार रखा गया, जिसमें उन्होंने 31 और 26 रन बनाए. तीसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 40 रनों की एक झलक दिखाई, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. लगातार कमजोर प्रदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल ने चौथे टेस्ट के लिए करुण नायर को बाहर करने का फैसला किया.
Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled.. probably he is talking about Retirement? pic.twitter.com/QvLgYG7i3P
— Vijayan S (@vijayan38151) July 25, 2025
Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled.. probably he is talking about Retirement pic.twitter.com/X2pNYKgIzy
— Jaya Nayak (@jayanayak125) July 24, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस फैसले के लिए शुभमन गिल की आलोचना की. उन्होंने कहा कि गिल को नायर को एक और मौका देना चाहिए था. कैफ ने एक्स पर लिखा, “आज शुभमन गिल के पास मौका था कि वो करुण को उस समय समर्थन देते जब वो मुश्किल दौर में थे. उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए था. एक कप्तान के तौर पर यह मुश्किल फैसलों में सम्मान अर्जित करने का मौका था, जो गिल ने गंवा दिया.”
Today was Shubman Gill's chance to back karun who was down but deserved one more chance. He should have picked Karun Nair. Chance missed to earn the respect when it comes to making tough decisions as a leader.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 23, 2025
चौथे टेस्ट में किए गए तीन बदलाव
चौथे और अहम टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए. अंशुल कम्बोज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, जबकि साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया. साई ने करुण नायर की जगह ली, वहीं शार्दुल को नितीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में जगह मिली, जो बाएं घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए. अंशुल कंबोज को चोटिल आकाश दीप की जगह मौका मिला.
फिलहाल, इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. लीड्स और लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने मुकबला जीता, तो बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत के नाम रहा था. वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की बात करें, तो भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाव, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने फिफ्टी जड़ी. वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें:-
तूफानी गेंद पर पंत का स्टंप उड़ा और फिर गड़ गया, आर्चर ने सेलीब्रेशन में ऐसे मारी लात, देखें वीडियो
भड़के मोहम्मद सिराज और बेन डकेट में हुई तीखी बहस, चौथे टेस्ट में भी शुरू हो गई तनातनी, वीडियो