KL Rahul on Shubman Gill-Zak Crawley Heated Moment: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी 387 रन पर समाप्त हुई. इंग्लैंड ने भी अपनी इनिंग 387 पर ही समाप्त की थी. हालांकि जब भारतीय पारी समाप्त हुई तब दिन के खेल में कुछ समय बचा था और टीम इंडिया जल्द से जल्द 2 ओवर डालना चाह रही थी. हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने समय खराब करने की रणनीति अपनाई, जिस पर कप्तान शुभमन गिल और पूरी टीम पूरी तरह बिफरी नजर आई. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का अंतिम ओवर तनाव, नाराजगी और भावनाओं से भरा रहा, जिसने मैच का रोमांच और बढ़ा दिया. भारतीय पारी के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को दिन के बचे हुए आठ से दस मिनट निकालने की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने माहौल को गरमा दिया. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम क्षणों में जो नाटकीय घटनाएं हुईं, उनके बारे में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलकर बात की.
दरअसल जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की तीसरी गेंद से पहले क्रॉली अचानक क्रीज से हट गए और इशारा किया कि बॉलर के पीछे कुछ हलचल हो रही थी. हालांकि बुमराह और कप्तान शुभमन गिल उनकी इस दलील से सहमत नहीं दिखे. गिल ने स्लिप से ही तेज आवाज में नाराजगी जताई. पांचवीं गेंद पर बुमराह की गेंद क्रॉली के ग्लव्स पर लग गई, जिसके बाद उन्होंने ग्लव्स उतारकर फिजियो को बुला लिया. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक प्रतिक्रिया दी और गिल तथा क्रॉली के बीच तेज बहस और उंगली उठाने जैसी स्थिति बन गई.
Gill to Crawley: 'Grow some balls, mate!' as India claps back with fire! 🤣🔥
— Virat Kohli Fan Page (@TeamAvinashOFC) July 12, 2025
Also Indian team is clapping for this epic drama performance #ENGvINDTest #INDvsENDpic.twitter.com/ckwTGEI8O0 pic.twitter.com/GvWPfXkMxv
पूरा घटनाक्रम पास से देख रहे केएल राहुल ने इसे खेल का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “दिन के अंत में जो हुआ, वह अब खेल का हिस्सा बन चुका है. बतौर सलामी बल्लेबाज मैं समझता हूं कि उस समय क्या हो रहा था. सभी जानते थे मैदान पर क्या चल रहा है, लेकिन एक ओपनर इसे पूरी तरह समझ सकता है.” कई लोगों के लिए यह पहला मौका था जब उन्होंने शुभमन गिल को इतने गुस्से और उग्र रूप में देखा, लेकिन राहुल के लिए यह नया नहीं था. उन्होंने कहा, “हां, मैंने गिल को पहले भी ऐसा देखा है. हम दो ओवर और डालना चाहते थे. छह मिनट बाकी थे और कोई भी टीम उस समय दो ओवर डालने की कोशिश करेगी. यह साफ था.”
राहुल ने यह भी कहा कि यह सब थोड़ा नाटकीय जरूर था, लेकिन टीम उस पल को लेकर पूरी तरह से जोश में थी. उन्होंने कहा, “यह थोड़ा नाटकीय था, लेकिन हम सभी वैसे भी काफी उत्साहित थे क्योंकि हमें पता है कि किसी बल्लेबाज के लिए इतने लंबे दिन के बाद आखिरी दो ओवर खेलना कितना मुश्किल होता है. हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें वहां एक विकेट मिल जाए.”
राहुल के मुताबिक, अगर उस समय एक विकेट मिल जाता, तो वह बिल्कुल परफेक्ट होता. हालांकि विकेट न मिलने के बावजूद टीम में जोश कम नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर हमें दिन के अंत में एक विकेट मिल जाता, तो वह हमारे लिए बिल्कुल परफेक्ट होता. लेकिन उसके बिना भी हम चौथे दिन पूरी ऊर्जा के साथ उतरेंगे क्योंकि मुकाबला अभी बराबरी पर है.”
उन्होंने आगे कहा, “तीन दिन की कड़ी टक्कर के बाद अब मुकाबला चौथे और पांचवें दिन पर आ चुका है. हम पूरी ताकत से उतरेंगे और कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द दस विकेट निकालें और मैदान पर खेल का लुत्फ उठाएं.” हालांकि तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 2 रन बना लिए और अब वह अगले छह सत्रों में मजबूत स्कोर बनाने की कोशिश करेगा.
दर्द से तड़पते… बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे पंत, फिर भी क्रीज पर डटे रहे, केएल राहुल ने किया खुलासा
अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं रहाणे, सेलेक्टर्स से बात करने पर मिला ये रिएक्शन
‘हिम्मत दिखाओ’, टाइम पास वाला ड्रामा करने पर शुभमन गिल का रौद्र रूप आया सामने, देखें वीडियो