23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह के ऊपर हुआ ‘लेडीबर्ड्स’ का हमला, लॉर्ड्स मैदान पर मची भागम-भाग, देखें वीडियो

Ladybirds Attack at Lord's during IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उड़ते लेडीबग्स ने खिलाड़ियों की एकाग्रता बिगाड़ दी. जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स इन कीड़ों से साफ तौर पर परेशान नजर आए. स्थिति को देखते हुए अंपायरों से बात हुई और खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

Ladybirds Attack at Lord’s during IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. पांच मैचों की सीरीज का अहम मुकाबला गुरुवार से शुरू हुआ. मैच के पहले दिन का खेल धीमा, लेकिन रोमांचक रहा. खिलाड़ियों के बैटिंग कौशल के अलावा थोड़ी बहुत स्लेजिंग भी देखने को मिली. लेकिन दिन के अंतिम क्षणों में उड़ते हुए लेडीबग्स (एक प्रकार के कीड़े) ने खिलाड़ियों की एकाग्रता भंग कर दी. जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स इन कीड़ों से खासे परेशान नजर आए और भारतीय व इंग्लिश खिलाड़ियों को अंपायरों से बात करते हुए देखा गया, जिसके कारण खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

इंग्लैंड की पारी के दौरान यह अजीब वाकया 81वें ओवर में हुआ. जब भारत फील्डिंग कर रहा था, तभी मैदान पर लेडीबग्स (कीड़ों के झुंड) ने अचानक हमला बोल दिया. जसप्रीत बुमराह, जो उस समय फील्डिंग कर रहे थे, इन कीड़ों से खासे परेशान नजर आए और खुद को उनसे बचाने की कोशिश करते दिखे. कीड़ों के इस हमले की वजह से कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अंपायर्स से इस परेशानी की शिकायत करते हुए देखा गया, वहीं जो रूट भी इन कीड़ों से खुद को नहीं बचा सके. पूरे मैदान में जैसे कीड़े छा गए थे, खिलाड़ियों के चेहरे पर भ्रम और परेशानी के भाव साफ देखे जा सकते थे, क्योंकि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो भी जारी किया है, देखें- 

निकली बैजबॉल की हवा

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए. जो रूट, जिन्होंने इस सीरीज में अब तक कोई खास प्रभाव नहीं डाला था, उन्होंने पांच घंटे से ज्यादा समय तक टिककर खेलते हुए नाबाद 99 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 51.83 की स्ट्राइक रेट से 191 गेंद में 9 चौकों वाली रूट की इस जुझारू पारी ने कप्तान बेन स्टोक्स के पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया. दिन का खेल समाप्त होने तक स्टोक्स खुद भी रूट के साथ 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, हालांकि वे कमर या जांघ में खिंचाव जैसी परेशानी से जूझते दिखाई दिए.

इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम और स्टोक्स की आक्रामक बैजबॉल रणनीति के उलट, इंग्लैंड ने इस मैच में बेहद संयमित बल्लेबाजी की. पहले सत्र में इंग्लैंड की रन गति बेहद धीमी रही. यह 2022 से शुरू हुए बैजबॉल युग का अब तक का दूसरा सबसे धीमा स्कोरिंग रेट रहा. भारतीय तेज गेंदबाजों ने मैच में पकड़ बनाए रखी और इंग्लैंड को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. 

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की

भारत को विकेट दिलाने की शुरुआत नितीश रेड्डी ने की उन्होंने अपने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को चलता किया. इसके बाद ओली पोप और रूट ने पारी को संभाला, लेकिन रवींद्र जडेजा की घूमती हुई गेंद पर पोप 44 रन बनाकर आउट हुए. अब तक इस सीरीज में शानदार बैटिंग कर रहे हैरी ब्रूक इस मैच में खास कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. हालांकि रूट ने अपनी 99 रन की पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त और निर्मित किए. 

लॉर्ड्स में बिना शतक जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पोंटिंग-कैलिस की बराबरी कर सचिन के कीर्तिमान पर गड़ाई नजर

सर जडेजा ने बुलाया; आजा सेंचुरी पूरी कर ले, लेकिन रूट की हिम्मत नहीं हुई, देखें वीडियो

अब बाबर आजम करेंगे विकेटकीपिंग! टीम में वापसी के बाद क्या होगा? कोच माइक हेसन ने बड़ी अपडेट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel