24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर मैदान पर खेलते नजर आएंगे रैना, धवन और इरफान, कब और कहां खेलेंगे जानिए?

Legends League Fourth Season Raina Will Play: LLC टी20 का चौथा संस्करण इस साल 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को एक बार फिर मैदान पर देखने का सुनहरा अवसर देता है और हर वर्ष की तरह इस बार भी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

Legends League Fourth Season Raina Will Play: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, एक बार फिर से मैदान पर दिखेंगे आपके पसंदीदा क्रिकेटर. संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के बीच खेली जाने वाली रोमांचक फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 प्रतियोगिता लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का चौथा संस्करण जल्द आने वाला है.

LLC टी20 का चौथा संस्करण इस साल 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को एक बार फिर मैदान पर देखने का सुनहरा अवसर देता है और हर वर्ष की तरह इस बार भी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

लीग के चेयरमैन विवेक खुशालानी ने मंगलवार को कहा, “हमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे सत्र की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इस साल, हम ज्यादा मैचों, ज्यादा आयोजन स्थलों और दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े पूल के साथ इसे और भी अधिक आकर्षक बना रहे हैं.”

ज्यादा रोमांचक होगा LLC का चौथा संस्करण

लीजेंड्स लीग क्रिकेट अपने पहले तीन संस्करणों में ही खासा लोकप्रिय हो चुका है. इस चौथे सीजन को पहले से ज्यादा भव्य और रोमांचक बनाने की तैयारी की जा रही है. आयोजकों के अनुसार, इस बार मैचों की संख्या अधिक होगी और कई नए शहरों में आयोजन होंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को इस ऐतिहासिक अनुभव का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. 

आगामी हफ्तों में आयोजन स्थलों, कार्यक्रम, टीमों की संरचना और खिलाड़ियों की सूची का खुलासा किया जाएगा. प्रशंसक बेसब्री से यह जानने को उत्सुक हैं कि इस बार किन नए नामों को मैदान में देखने को मिलेगा और कौन-सी टीमें आमने-सामने होंगी.

इस लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी दुनिया भर के उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार छाप छोड़ी है. यह मंच उन्हें एक बार फिर अपने कौशल और अनुभव को दिखाने का मौका देता है, और फैंस को अपने चहेते खिलाड़ियों को खेलते देखने का एक अनमोल अवसर मिलता है.

LLC के पिछले सीजन में दिखे थे कई दिग्गज

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सत्र में कई बड़े नामों ने हिस्सा लिया था, जिनमें भारत से शिखर धवन, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और इरफान पठान जैसे नाम शामिल थे. वहीं विदेशी सितारों में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर, और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया था. इन दिग्गजों ने दर्शकों को न केवल शानदार पारियों और बेहतरीन गेंदबाजी से रोमांचित किया, बल्कि खेल भावना और अनुभव से यह भी साबित किया कि उम्र महज एक संख्या है.

ये भी पढे…

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ लाल कैप में उतरेगी इंग्लैंड टीम, जानें क्यों?

क्या अगस्त में भारत श्रीलंका का दौरा करेगा? BCCI के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel